Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

शिकायत: जमीन विवाद में किसान का अपहरण, बबूल के पेड़ से बांधकर रातभर पीटा

सीहोर। जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक किसान के साथ बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने किसान का कार से अपहरण किया और उसे काफी दूर ले जाकर बबूल के पेड़ से बांधकर रातभर बेरहमी से पीटा। इस दौरान किसान के कपड़े भी उतार दिए गए।
यह मामला 16 नवंबर रविवार का है। मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम दौलतपुरा निवासी किसान फूल सिंह पिता सरवर नाथ जब जंगल में भैंस चराने जा रहे थे, तभी कार से आए आरोपियों उनका अपहरण कर लिया। आरोपी उन्हें मारते पीटते हुए मैयासा गांव के जंगल में ले गए। वहां आरोपियों ने फूल सिंह को बबूल के पेड़ से बांध दिया और जमीन छोडऩे की धमकी देते हुए कपड़े निकालकर रातभर मारपीट करते रहे।
पुलिस ने छुड़ाया, पर गिरफ्तारी नहीं
शिकायत में बताया कि परिजनों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना देने पर अहमदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत अवस्था में बंधक बने किसान फूलसिंह को आरोपियों के चंगुल से आजाद कराया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पीडि़त किसान के हाथ में रॉड डाली गई है और सिर में गंभीर चोट आने के कारण टांके लगे हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नृशंसता निवारण अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पीडि़त परिवार का आरोप है कि घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।
कलेक्टर-एसपी से न्याय की मांग
आरोपियों की गिरफ्तारी और जान से मारने की धमकियों के चलते पीडि़त किसान फूल सिंह ने मंगलवार को अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। पीडि़त परिवार ने कलेक्टर और एसपी से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button