
रेहटी। नागरिकों के वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए इस समय अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सीहोर जिले के सभी विकासखंडों में बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-सीमा में नागरिकोें के वोटर कार्ड को आधार से लिंक करें। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा भी निर्देश दिए गए हैं कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का कार्य तेज गति से करें। इसकेे अलावा ईकेवायसी को लेेकर भी निर्देश दिए गए हैं कि 31 अगस्त से पहले सभी किसानोें की ईकेवायसी हो जानी चाहिए। इसी कड़ी मेें रेहटी तहसील में भी नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके ने तहसील के सभी बीएलओ एवं पटवारियोें को निर्देेश दिए हैं कि वे समय-सीमा में अपना काम करें। रेहटी तहसील में लगभग 60 प्रतिशत कार्य हो चुका हैै, लेकिन शत-प्रतिशत कार्य के लिए बीएलओ एवं पटवारियोें को निर्देेश दिए गए हैं। बीएलओ से कहा गया है कि वे लोगों के घर-घर जाकर वोटर कार्ड कोे आधार से लिंक करें। इसके अलावा पटवारियोें कोे भी निर्देेश दिए गए हैैं कि वे किसानों की ईकेेवायसी 31 अगस्त से पहले कर लें। शासन ने अंतिम तिथि 31 अगस्त तय कर दी है। हालांकि ईकेेवायसी को लेकर किसानों की लापरवाही भी सामने आ रही हैै। इसके लिए जहां गांवों में मुनादी पिटवाई गई हैै तोे वहीं पटवारियों द्वारा भी अपने-अपनेे हल्केे के किसानों कोे फोन करके सूचना दी जा रही है, लेकिनन किसानों द्वारा इसमें जागरूकता कम दिखाई दे रही है।
इनका कहना है-
वोटर कार्ड से आधार लिंक एवं किसानों के ईकेवायसी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कोे लेकर रेहटी तहसील के बीएलओे एवं पटवारियोें की बैैठक ली गई थी। इसमें कार्य समय-सीमा में करनेे केे निर्देेश दिए गए हैं।
– जयपाल शाह उइके, नायब तहसीलदार, रेहटी तहसील