
सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिलेभर में गौ वंश सड़कों पर रहने को मजबूर है। आए दिन गौवंश गाड़ियोें की चपेट में आकर दम तोड़ रही है। यह स्थिति सिर्फ वर्तमान में ही नहीं है, बल्कि लंबे समय सेे बनी हुई है, लेकिन अब चुनावी साल में नामदेव दास त्यागी यानी कम्प्यूटर बाबा को गौवंश की चिंता हुई है। इसको लेकर वे गौ माता बचाओ यात्रा पर भी निकल पड़े हैं। इससे पहले उन्होंने नर्मदा संरक्षण कोे लेकर भी धरना दिया था। हालांकि बाद में ऐसा कुछ सेटलमेंट हुआ कि कम्प्यूटर बाबा ने धरना खत्म कर दिया। उसके बाद उन्होंने न तोे इस पर कोई बयान दिया और न ही इसको लेकर कोई आंदोलन किया। अब चुनाव से ऐन पहले कम्प्यूटर बाबा को गौवंश की याद भी आई है।
2 गाड़ियों के काफिले के साथ निकले-
कम्प्यूटर बाबा नर्मदापुरम से होते हुए सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में पहुंचे। उनका काफिला पहले बुधनी में रूका। यहां पर उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। इसके बाद कम्प्यूटर बाबा सलकनपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने रात्रि विश्राम किया और यहां से उनका काफिला रेहटी, भैरूंदा होते हुए आगे बढ़ा। कम्प्यूटर बाबा के साथ दो बसें भी चल रही है। इस दौरान रास्तेेभर गौवंश सड़कों पर घूम रहा है और कम्प्यूटर बाबा एवं उनके साथ चल रही बसों को इन गौवंश को देखने की फुरसत नहीं मिली। वे गाड़ियों में बैठकर चलते रहे।
कमलनाथ को बताया बेहतर, भाजपा को कोसा-
कम्प्यूटर बाबा ने गौवंश को बचाने के लिए शुरू की यात्रा के दौरान वे जहां कमलनाथ सरकार कोे बेहतर बता रहे हैं तोे वहीं भाजपा सरकार को कोसने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने बुधनी में भी भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला एवं भाजपा सरकार को गौ माताओं का विरोध करार दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 माह की सरकार में उन्होंने हर ग्राम पंचायत में गौशाला खुलवाने की मुहिम शुरू की, लेकिन भाजपा सरकार ने गौवंश को सड़क पर लाकर छोड़ दिया।