
रेहटी। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग का प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन प्रवेश उत्सव के अंतर्गत दीक्षारंभ सन 2025 शासकीय महाविद्यालय रेहटी में आयोजित किया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रवेश प्रभारी डॉ नाहिद जहां सिद्दीकी के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर चंद्रवंशी एवं जनभागीदारी सदस्य सुनीता चौहान, अनूप सिंह उपस्थित थे। अध्यक्ष के रूप में महक चौहान ने मंच साझा किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने महाविद्यालय में संचालित अनेक कार्यक्रमों के बारे में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को जानकारी दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजलि गढ़वाल ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया एवं आशीष वचन स्वरूप उन्हें बताया कि महाविद्यालय में डिग्री हासिल करने के साथ-साथ विद्या अध्ययन और विद्या अर्जित कैसे किया जाए, साथ ही महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने स्वरोजगार एवं इसके कलेंडर से अवगत कराया। डॉ निखिलेश जैन द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया एवं डॉ प्रभा रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया। इससे पहले मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत, सम्मान किया गया।