
रेहटी। बलराम चौहान एवं पत्रकार कंछीलाल चौहान की माताजी श्रीमती कलीबाई चौहान का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा नगर में बैंड-बाजे एवं आतिशबाजी के साथ निकाली गई। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार नगर के मुक्तिधाम में ही किया गया। उनकेे अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में नगरवासी सहित समाजजन, जनप्रतिनधि भी पहुंचे। उन्हें मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र बलराम चौहान ने दी। अंतिम संस्कार के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां 2 मिनट का मौनधारण कर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।