मतदाता सूची पुनरीक्षण में भ्रम!

सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुर्ननिरीक्षण में आ रही एक बड़ी समस्या पर बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिले के कई मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाताओं को गणक फॉर्म सिंगल कॉपी में वितरित किए गए थे।
गुजराती ने कहा कि अब मतदाता जब बीएलओ के हस्ताक्षर वाली पावती मांग रहे हैं तो उन्हें नहीं मिल रही है, जबकि नियमानुसार बीएलओ के हस्ताक्षर की पावती मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे में मतदाता गण में भ्रम की स्थिति है कि आखिर हमारे पास सबूत क्या है कि हमने हमारा गणक पत्र भर के जमा कर दिया है। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय से अपील की है कि वह इस भ्रम की स्थिति को तुरंत दूर करे और नियम अनुसार पावती सुनिश्चित करे।

Exit mobile version