भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए लगातार पूरे प्रदेश में दौरा कर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। गुरूवार को पूर्व सीएम ने खंडवा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में तीन विधानसभा क्षेत्र मांधाता, पंधाना और नेपानगर में चुनावी सभाएं की। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि, मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। मैं भगवान से कभी धन, बल, बुध्दि, विद्या, मुक्ति और स्वर्ग नहीं मांगता हूं, मैं ईश्वर से कहता हूं कि, मुझे तो मरने के बाद बार-बार इसी जनता के बीच पैदा करना ताकि जनता की सेवा कर सकूं। हम राजनीति के माध्यम से किसी पद पर बैठतें हैं तो केवल जनता की सेवा करने के लिए। हम भारतीय जनता पार्टी में दो ही उद्देश्यों से हैं पहला देश की सेवा और दूसरा जनता की सेवा। जब तक सांस चलेगी मैं जनता की सेवा करता रहूंगा।
राहुल गांधी की जड़े इटली से जुड़ी है
कांग्रेस, इंडी का प्रधानमंत्री कौन
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का तो तय है कि, जीतने के बाद श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले बताएं कि, आखिर उनका प्रधानमंत्री कौन है। कभी कहते हैं कि, बाद में तय करेंगे, कभी कहते हैं कि, बारी-बारी से बन जाएंगे। कोई नाम तो बताओ कि, धन्नू होगा, कल्लू होगा, पन्ना होगा या जुम्मन होगा। अब गर्मियों में हम मटका खरीददने बाजार जाते हैं तो देखकर लेते हैं कि, कहीं से फूटा तो नहीं है, सब्जियों को भी देखकर लेते हैं कि, कहीं खराब तो नहीं है। तो जब हम प्रधानमंत्री का चुनेंगे तो देखभाल ही चुनेंगे। ये कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले कभी भी देश और जनता का भला नहीं कर सकते हैं। देश के विकास और जनता के कल्याण से इनका कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जिताना है और नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
लाड़ली बहना के बाद लखपति दीदी का सफर
मामा धूमधाम से जीतने वाले हैं
पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता जनार्दन से संवाद करते हुए कहा कि, मैं आपका अपना हूं और जनता ही मेरी भगवान है। जब तक मेरी साँसे चलेंगी, आपके लिए चलेंगी। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है और अब मामा दिल्ली जा रहा है, लेकिन छोड़ूंगा नहीं, दिल्ली से भी आपके लिए आऊंगा। उन्होंने कहा कि, विदिशा में चुनाव हो गए, मामा धूमधाम से जीतने वाले हैं, दिल्ली जाकर भी मैं आप सभी को भूल नहीं सकता, क्योंकि ये जनता ही अपनी साथी है। पूर्व सीएम ने कहा कि, मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि, यहां विधायक और सांसद तो सेवा करेंगे ही और जब जरूरत पड़ेगी मामा शिवराज सिंह भी आपकी सेवा कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनेगा भारत
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, मोदी जी ने अद्भुत काम किया है। मोदी जी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न और समृध्द भारत का निर्माण हो रहा है। कांग्रेस के जमाने में तो छोटे-छोटे देश हमें डराते थे, लेकिन मोदी जी ने कह दिया कि, हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, और हमें किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे भी नहीं। आज दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है। दुनिया के कोने-कोने में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। ये सम्मान केवल मोदी जी का नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है। मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और मोदी जी के तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि, मोदी जी के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरू बनेगा और पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा।
शिवराज का जगह-जगह भव्य स्वागत