सीहोर। जिले के आष्टा से भाजपा नेता रायसिंह मेवाड़ा केे सट्टेबाजी में लिप्त होने केे मामले को लेकर अब कांग्रेस भी मुखर हो गई है। इसको लेकर जिला कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा ने कांग्रेसजनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम संबोधित एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर सतीश राय को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से श्री शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों इंदौर से प्रकाशित एक समाचार पत्र में एक बहुत बड़े सट्टेबाजी के नेटवर्क का भांडाफोड़ हुआ था, जिसमें सीहोर जिले की आष्टा तहसील से भाजपा नेता आष्टा नपाध्यक्ष पति और विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का नाम सामने आया था। इस दौरान यह पाया गया था कि ये सट्टेबाजी में बहुत वर्षों से लिप्त हैं और बहुत बड़े पैमाने पर इस गोरखधंधे में शामिल हैं। इनके ऊपर जिलाबदर का भी एक प्रकरण सीहोर जिला कलेक्टर के पास विचाराधीन हैं, लेकिन अब तक दोनों मामलों में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। श्री शर्मा ने कहा कि सट्टेबाजी एक सामाजिक बुराई है, जिसमें परिवार और सामाजिक ताना-बाना बर्बाद और छिन्न-भिन्न हो जाता है। इसलिए हम सीहोर जिला कलेक्टर से भाजपा नेता के खिलाफ लंबित इन दोनों प्रकरणों पर तुरंत कोई ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए सीहोर भाजपा जिलाध्यक्ष से भी सीहोर जिले का नाम बदनाम करने वाले रायसिंह मेवाड़ा के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हैं। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से राजेश रैकवाल, अरुण मालवीय, रजनी शर्मा राकेश, सतीश, लोकेंद्र, प्रशांत, दानिश, असलम, नईम खान आदि शामिल हैं।