Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

मां बिजासन के दर्शन के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा ने बुधनी विधानसभा में शुरू किया जनसंपर्क

- नवरात्रि के पहले दिन पहुंचे सलकनपुर, बुधनी विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलनों में होंगे शामिल

सीहोर। लोकसभा चुनाव के लिए विदिशा संसदीय सीट से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं भूतपूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। प्रतापभानु शर्मा ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन गुड़ीपड़वा पर सुबह सलकनपुर पहुंचकर मां बिजासन देवी के दर्शन किए एवं जीत का आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही उन्होंने बुधनी विधानसभा में जनसंपर्क की शुरूआत भी की। इसी कड़ी में वे सबसे पहले शाहगंज पहुंचे। यहां पर वे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर लोगों से भी मेल-मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बुधनी, रेहटी एवं भैरूंदा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे एवं उनमें उर्जा का संचार करेंगे। उनके साथ में बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ सहित क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता भी साथ में रहेंगे।
दो पूर्व सांसदों के बीच में है महामुकाबला-
विदिशा संसदीय सीट यूं तो हमेशा से चर्चाओं में रही है, लेकिन इस बार ज्यादा चर्चित भी इसलिए है, क्योंकि यहां पर दो पूर्व सांसद चुनाव के मैदान में आमने-सामने हैं। विदिशा से कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज सहित कई ऐसे नेता शामिल रहे हैं। इस बार यहां पर दो पूर्व सांसदों के बीच में महामुकाबला है। विदिशा संसदीय सीट से प्रतापभानु शर्मा कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 1980 और वर्ष 1984 में हुए लोकसभा के चुनाव में मैदान में उतरे और यहां से उन्होंने जीत भी दर्ज कराई। अब एक बार फिर से उन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वे लगातार चुनाव मैदान में सक्रिय हैं। अब तक विदिशा एवं रायसेन जिलों की विधानसभा सीटों पर प्रचार-प्रसार करने के साथ ही अब उन्होंने बुधनी विधानसभा में भी जनसंपर्क की शुरूआत की है।
कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा मिलते-जुलते रहे-
भूतपूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा भले ही सक्रिय राजनीति में कम नजर आए, लेकिन उनका जुड़ाव बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा रहा। वे समय-समय पर क्षेत्र का दौरा करते रहे हैं और यहां के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात करते रहे हैैं। वे बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में भी शामिल होते रहे हैं। उन्हें विदिशा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने पर यहां के नेताओं, कार्यकर्ताओं में खुशी की माहौल है।
एक नजर में राजनीतिक कॅरियर-
प्रतापभानु शर्मा का जन्म 6 मार्च 1947 को हुआ। उन्होंने विदिशा से ही अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। वे वर्ष 1975-76 के बीच मध्यप्रदेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला लघु उद्योग संगठन और जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रहे हैं। वर्ष 1975-80 के मध्य मध्यप्रदेश लघु-उद्योग इंजीनियर्स एसोसिएशन और 1980 में लघु उद्योग विकास सोसायटी के अध्यक्ष भी रहे। वर्ष 1980 और वर्ष 1984 में विदिशा लोकसभा क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में चुने गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button