सीहोर। लोकसभा चुनाव के लिए विदिशा संसदीय सीट से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं भूतपूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। प्रतापभानु शर्मा ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन गुड़ीपड़वा पर सुबह सलकनपुर पहुंचकर मां बिजासन देवी के दर्शन किए एवं जीत का आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही उन्होंने बुधनी विधानसभा में जनसंपर्क की शुरूआत भी की। इसी कड़ी में वे सबसे पहले शाहगंज पहुंचे। यहां पर वे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर लोगों से भी मेल-मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बुधनी, रेहटी एवं भैरूंदा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे एवं उनमें उर्जा का संचार करेंगे। उनके साथ में बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ सहित क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता भी साथ में रहेंगे।
दो पूर्व सांसदों के बीच में है महामुकाबला-
कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा मिलते-जुलते रहे-
भूतपूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा भले ही सक्रिय राजनीति में कम नजर आए, लेकिन उनका जुड़ाव बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा रहा। वे समय-समय पर क्षेत्र का दौरा करते रहे हैं और यहां के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात करते रहे हैैं। वे बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में भी शामिल होते रहे हैं। उन्हें विदिशा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने पर यहां के नेताओं, कार्यकर्ताओं में खुशी की माहौल है।
एक नजर में राजनीतिक कॅरियर-
प्रतापभानु शर्मा का जन्म 6 मार्च 1947 को हुआ। उन्होंने विदिशा से ही अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। वे वर्ष 1975-76 के बीच मध्यप्रदेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला लघु उद्योग संगठन और जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रहे हैं। वर्ष 1975-80 के मध्य मध्यप्रदेश लघु-उद्योग इंजीनियर्स एसोसिएशन और 1980 में लघु उद्योग विकास सोसायटी के अध्यक्ष भी रहे। वर्ष 1980 और वर्ष 1984 में विदिशा लोकसभा क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में चुने गए।