Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

कांग्रेस ने किया बीएलए-2 का प्रशिक्षण कार्यक्रम

चुनावी साल में बढ़ रही कांग्रेस संगठन के कार्योें की गति

रेहटी। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन के कार्योें में गति देखने कोे मिल रही है। यही कारण हैै कि अब कांग्रेस में बैठकें और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिले के उपब्लॉक रेहटी में भी बीएलए-2 का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण की जिम्मेदारी अजय पटेेल को सौैंपी गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया व मतदाता सूची से संबंधित जानकारियों के लिए ये प्रशिक्षण बेहद अनिवार्य एवं जरूरी है। मतदाता सूची में लगातार काम चलता रहता है साथ ही मतदाता सूची में गड़बड़ियां करके चुनाव के नतीजों को भी प्रभावित किया जाता है, इसलिए बीएलए प्रशिक्षण प्राप्त करना बेहद जरूरी है, ताकि सभी को मतदाता सूची के बारे में जानकारी रहे। उन्होंने कहा कि अब मतदाता सूची पुर्नर्निरीक्षण का काम किया जाएगा। हर बूथ क्रमांक तक जाकर ये काम करना है। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में प्रभारी उमाशंकर नागर, उप ब्लाक अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु प्रसाद ठाकुर, मलखान सिंह, मंगल सिंह, अर्जुन शर्मा निक्की, राधेकिशन नागर, मेहताब सिंह, दीपक चौहान, संतोष पटेल, कैलाश यादव, राजू मालवीय, करण जाट, अनिरूद्ध दुबे, दुष्यंत मालवीय, मेहरबान सिंह, गोविंद पांडे, शमीम बेग सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Przelewają Coca-Colę do toalety: Jak naturalny proszek do grządek sprawi, że gleba Jak stworzyć miłość