कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने खोला मोर्चा, शिवराज-करण सिंह सहित 4 दिग्गजों को लिखा पत्र
- गुजराती ने हाउसिंग बोर्ड के पास पुल को मोडऩे और सर्विस रोड न बनाने पर दुर्घटनाओं का अंदेशा जतायाए तत्काल सुधार की मांग

सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने भोपाल-इंदौर पुराने हाईवे पर हाउसिंग बोर्ड के समीप निर्माणाधीन ओवर ब्रिज में हो रही कथित अनियमितताओं पर चिंता व्यक्त करते हुए, इस जनहित के मुद्दे को लेकर एक साथ केन्द्रीय मंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक को पत्र लिखा है।
गुजराती ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल के संसद सदस्य आलोक शर्मा, मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय और को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। अपने पत्रों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि ओवर ब्रिज निर्माण में सर्वे के बाद निर्धारित ड्राइंग के अनुरूप काम न करके फेरबदल किया जा रहा है।
बताई यह दो बड़ी समस्या
1. निजी जमीन के कारण ब्रिज को मोड़ा जाना: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ जहां ओवर ब्रिज को उतरना हैए, वहां निजी जमीन होने के कारण ब्रिज को मोड़ा जा रहा है, जो उचित नहीं है।
2. सर्विस रोड की कमी: समीप की लगभग आधा दर्जन कॉलोनियों की सर्विस रोड केवल एक ही तरफ उतारी जा रही है, जबकि दूसरी तरफ सर्विस रोड नहीं बनाई जा रही है।
दुर्घटनाओं की संभावना
राजीव गुजराती ने सभी जनप्रतिनिधियों को आगाह किया है कि इस तरह के निर्माण से भविष्य में बड़ी दुर्घटनाएं होंगी। उन्होंने बताया कि इस ओवर ब्रिज मार्ग से इछावर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव के नागरिक, साथ ही स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी लगातार आवागमन करते हैं। एक ही तरफ से चढऩे उतरने की व्यवस्था से हमेशा दुर्घटनाओं का गंभीर अंदेशा बना रहेगा।
भाजपा नेताओं से किया अनुरोध
गुजराती ने सभी से अनुरोध किया है कि वे विषय विशेषज्ञों और कॉलोनियों के नागरिकों के साथ स्वयं निरीक्षण करें और संबंधित विभागों को निर्देशित कर इस जनहित की समस्या का निराकरण करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से हाउसिंग बोर्ड की तरफ दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण कराने की भी मांग की है।