कांग्रेस को नहीं ’राजकुमार’ पर भरोसा, भरवाया डमी फार्म, वायरल हुआ वीडियो

सुमित शर्मा, सीहोर।
कहते हैं कि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंककर पीता है… ऐसी ही स्थिति कांग्रेस पार्टी की भी है। कांग्रेस पार्टी चुनाव के दौरान ऐसे धोखे खा चुकी है कि अब हर कदम बेहद सावधानीपूर्वक उठा रही है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने बुधनी विधानसभा के उपचुनाव के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार पटेल के साथ ही एक डमी फार्म अजय पटेल का भी भरवाया है। बताया जा रहा है कि यह डमी नामांकन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निर्देश पर भरवाया गया है, ताकि ऐनवक्त पर यदि अधिकृत प्रत्याशी ’इतिहास’ दोहराते हैं तो कम से कम कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी तो बचे, जो भाजपा के सामने मैदान में चुनाव लड़ सके। दरअसल वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने विदिशा लोकसभा सीट से राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया था। उनका मुकाबला भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज से था, लेकिन राजकुमार पटेल 2009 के लोकसभा चुनाव में बी-फॉर्म जमा नहीं कर पाए और मैदान से बाहर हो गए थे। इस घटनाक्रम के बाद उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था। अब पार्टी को अंदेशा है कि यदि राजकुमार पटेल 2009 का ’इतिहास’ दोहराते हैं तो पार्टी के पास एक विकल्प हो। 2024 के लोकसभा चुनाव में इंदौर में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐनवक्त पर बगावत कर दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस यहां के मैदान से बाहर हो गई थी।
पीसीसी चीफ का वीडियो हुआ वायरल –
बुधनी विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजकुुमार पटेल ने 24 अक्टूबर को बुधनी पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले सभा हुई, जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सचिन यादव, वरिष्ठ नेता अजय सिंह सहित अन्य नेता भी पहुंचे। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी नामांकन दाखिल करवाने राजकुमार पटेल के साथ पहुंचे, तभी उन्होंने अपने साथियों से पूछा कि अजय पटेल ने फार्म भरा या नहीं… इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल बुधनी के उपचुनाव के लिए राजकुमार पटेल के अलावा विक्रम मस्ताल शर्मा, अजय पटेल सहित अन्य नेताओं की भी प्रबल दावेदारी थी, लेकिन अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार पटेल को बनाया गया। अब अजय पटेल भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं तो वहीं विक्रम मस्ताल शर्मा ने भी नामांकन पत्र लिया था और वे भी अंतिम दिन बुधनी पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। ऐसे में अब कांग्रेस के भीतर भी बगावत की सुगबुगाहट दिखाई दे रही है।