’जय-बापू, जय-भीम, जय-संविधान’ अभियान को लेकर भैरूंदा में की कांग्रेस ने बैठक
- कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान
सीहोर। जय-बापू, जय-भीम, जय-संविधान अभियान के तहत 27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाले कांग्रेस के आयोजन को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। सीहोर जिले में पहले जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई गई। अब कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। इस दौरान जिले के भैरूंदा में भैरूंदा ब्लॉक, लाड़कुई ब्लॉक एवं गोपालपुर ब्लॉक के अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में भैरूंदा, लाड़कुई एवं गोपालपुर ब्लॉक के सभी कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में महू पहुंचने का आह्वान किया गया है। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि 27 जनवरी 2025 को मध्यप्रदेश के महू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं सीहोर जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने ब्लॉक अध्यक्षों को बैठक कर तैयारी के निर्देश दिए हैं। बैठक में भैरूंदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवीसिंह थारोल, अशोक भाटी, चंदर मीना, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय पटेल हवेली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।