कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा पहुंचे दिवंगत परिवार के बीच, इधर थाने में भी की शिकायत
बुधनी। कांग्रेस के युवा नेता एवं विधानसभा चुनाव में बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा “हनुमानजी” ने पिछले दिनों शाहगंज में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के घर पहुंचकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विक्रम मस्ताल शर्मा ग्राम नीमटोन में पीड़ित परिवार के दुख में सम्मिलित हुए और शोकाकुल परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की। इधर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी के चित्र पर एक व्यक्ति द्वारा थूके जाने की रेहटी थाने पहुंचकर शिकायत भी की।
गौरतलब है कि पिछले दिनों शाहगंज के पास एक बस और मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया था। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही कई लोग घायल भी हुए थे। अब इस घटना में मारे गए लोगों के परिवार के बीच में कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने पहुंचकर दुख व्यक्त किया एवं परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विक्रम मस्ताल शर्मा ने तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों को लेकर भी आवाज बुलंद की ओर कहा कि नियमों को दरकिनार करके सड़कों पर कंडम बसों सहित डंपर सरपट दौड़ रहे हैं। बसों का समय पर फिटनेस भी नहीं होता है। बसों और डंपरों की गति के मापदंड तय किए जाएं। बसों, डंपरों के फिटनेस की जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन से अनुरोध है कि वे इन अवैध डंपरों के संचालन पर रोक लगाएं, ताकि ऐसी घटना भविष्य में किसी के साथ ना हो, किसी के घर का दीपक, किसी मां का छाया घर से ना उठे। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग यातायात नियमों का पालन सख्ती से करवाते हुए इनका संचालन कराएं। अभी तक शासन, प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की भी सुध नहीं ली गई है। इस दौरान उनके साथ में सतीश शर्मा सहित उनके समर्थक भी मौजूद रहे।
रेहटी थाने में की शिकायत –
कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने रेहटी थाने में पहुंचकर एक शिकायती आवेदन भी दिया है। इसमें कहा गया है कि अरविंद मालवीय निवासी रेहटी द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की गई है, जिसमें कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी की फोटो के साथ अभद्रता की गई है। आवेदन में कहा गया है कि पोस्ट वायरल करने वाले अरविंद मालवीय निवासी रेहटी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुर्नवृत्ति न हो। इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रेम गुप्ता, मलखान सिंह चंद्रवंशी सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।