बरसते पानी में गांव-गांव पहुंचे कांग्रेस नेता, टिफिन पार्टी के साथ ली कार्यकर्ताओं की बैठक
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता दीपक जोशी, जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, प्रभारी शैलेंद्र पटेल सहित 35 नेताओं ने संभाला बुधनी विधानसभा में मोर्चा
सीहोर। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस जहां संगठनात्मक तैयारियों में जुट गई है तो वहीं मैदानी स्थिति को लेकर भी कांग्रेस नेता जमीन पर उतर गए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा के गांव-गांव में बैठक लेकर स्थिति जानी। इस बार पीसीसी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित 35 नेता जिनमें विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारियों को यह जिम्मा सौंपा था। बरसते पानी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता दीपक जोशी, जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, विधानसभा के प्रभारी शैलेंद्र पटेल सहित करीब 35 नेताओं ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के मंडलों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी की एवं बैठक लेकर स्थितियां जानीं। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दो बार बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सलकनपुर एवं भैरूंदा में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी कर चुके हैं। इस बार कांग्रेस ने अपने 35 नेताओं को यहां पर भेजा।
बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी इस बार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि हर स्तर पर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस जहां संगठनात्मक तैयारियों को लेकर बूथ स्तर तक की तैयारियां कर रही हैं तो वहीं जातिगत सर्वे के माध्यम से भी अपने को मजबूत बनाने में लगी हुई है। हालांकि जातिगत सर्वे को लेकर कांग्रेस के जमीनीं नेताओं, कार्यकर्ताओं में ही रोष है, लेकिन पीसीसी के निर्देशों के तहत वे खुलकर अपना विरोध नहीं जता पा रहे हैं, लेकिन दबी जुवां में वे इसका विरोध कर रहे हैं। अब पीसीसी ने जातिगत सर्वे सहित बूथ स्तर की तैयारियों को लेकर अपने नेताओं को बुधनी विधानसभा क्षेत्र में उतारा एवं कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी करके उन्होंने स्थिति जानीं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शाहगंज-बकतरा, राजीव गुजराती चकल्दी पहुंचे-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधनी विधानसभा के शाहगंज, बकतरा पहुंचे। यहां पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनकी भव्य अगवानी की। इस दौरान उन्होंने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना भी की। पीसीसी चीफ ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी की एवं मंडलम्, सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों, कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजनों के साथ संगठनात्मक बैठक ली। इसी तरह सीहोर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती बुधनी विधानसभा के चकल्दी मंडल पहुंचे। यहां पर उनके साथ में युवा नेता एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ भी रहे। चकल्दी में राजीव गुजराती ने युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई। इसी तरह बुदनी विधानसभा के प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, रजनीश सिंह, रवि जोशी, देवेंद्र पटेल, डॉ. हीरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल, डॉ. अशोक मार्सकोले, केदार चिड़ा भाई डाबर, मुरली मोरवाल, ग्रीषम सोलंकी, दीपक जोशी, रमेश पटेल, राजन मंडलोई, वीर सिंह भूरिया, झुमा सोलंकी, पांची लाल मीणा, हेमराज काल्पोनी, सैना रावत, कैलाश कुंडल, राज नारायण सिंह ठाकुर, आरके डोगने, ग्यारसी लाल रावत, दिनेश जैन, हर्ष विजय, रामचंद्र दांगी, विपिन जैन भी मंडलम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, महेश राजपूत, देवीसिंह थारोल, बहादुर सिंह चौहान, राजा यादव, चंदर मीना, विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’, धर्मेंद्र चौहान, अजय पटेल, संजय हवेली, ममता कीर, मलखान सिंह चंद्रवंशी, सुरेश सेठी, संजीव अग्रवाल, राजेश पटेल, राजकुमार धन्नास, संतोष शर्मा, रघु पटेल, रामेश्वर पटेल, गौरी शंकर मीना, गोपाल शर्मा सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इन स्थानों पहुंचे कांग्रेस नेता –
कांग्रेस के नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों सहित पदाधिकारियों ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज ब्लॉक के बकतरा, जोनतला, डोबी, गाडर, बुधनी ब्लॉक के बगवाड़ा, पीली करार, रेहटी ब्लॉक के सलकनपुर, सोयत, रेहटी, बायां, सेमरी, चकल्दी, दिगवाड़, मर्दानपुर, बोरदी, भैरूंदा ब्लॉक के सतराना, छिदगांव काछी, बालागांव, सेमल पानी, भैरूंदा, भैरूंदा नगर, गोपालपुर ब्लॉक के इटावा, बाईबोड़ी, वासुदेव, लाड़कुई ब्लॉक के पाचोर, छिदगांव मोझी, खरसानिया और रफीगंज पहुंचे।
अलग-अलग तरह के व्यजनों का उठाया लुफ्त –
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं, वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने बुधनी विधानसभा के मंडलों में पहुंचकर टिफिन पार्टी के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान अलग-अलग तरह के 100 से अधिक व्यजनों का लुफ्त भी उठाया। इस मौके पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि यहां के लोगों के साथ उनके प्रेम और स्नेह को देखकर में अभिभूत हुआ हूं। 20 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र की जनता को कोई सौगात नहीं दी और ना ही कोई विकास किया। आज भी यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील है। मजदूर, गरीब तबका परेशानियों से जूझ रहा है। जीतू पटवारी बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर के लिए रवाना हुए।