
सीहोर। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस जहां संगठनात्मक तैयारियों में जुट गई है तो वहीं मैदानी स्थिति को लेकर भी कांग्रेस नेता जमीन पर उतर गए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा के गांव-गांव में बैठक लेकर स्थिति जानी। इस बार पीसीसी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित 35 नेता जिनमें विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारियों को यह जिम्मा सौंपा था। बरसते पानी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता दीपक जोशी, जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, विधानसभा के प्रभारी शैलेंद्र पटेल सहित करीब 35 नेताओं ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के मंडलों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी की एवं बैठक लेकर स्थितियां जानीं। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दो बार बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सलकनपुर एवं भैरूंदा में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी कर चुके हैं। इस बार कांग्रेस ने अपने 35 नेताओं को यहां पर भेजा।
बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी इस बार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि हर स्तर पर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस जहां संगठनात्मक तैयारियों को लेकर बूथ स्तर तक की तैयारियां कर रही हैं तो वहीं जातिगत सर्वे के माध्यम से भी अपने को मजबूत बनाने में लगी हुई है। हालांकि जातिगत सर्वे को लेकर कांग्रेस के जमीनीं नेताओं, कार्यकर्ताओं में ही रोष है, लेकिन पीसीसी के निर्देशों के तहत वे खुलकर अपना विरोध नहीं जता पा रहे हैं, लेकिन दबी जुवां में वे इसका विरोध कर रहे हैं। अब पीसीसी ने जातिगत सर्वे सहित बूथ स्तर की तैयारियों को लेकर अपने नेताओं को बुधनी विधानसभा क्षेत्र में उतारा एवं कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी करके उन्होंने स्थिति जानीं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शाहगंज-बकतरा, राजीव गुजराती चकल्दी पहुंचे-
इन स्थानों पहुंचे कांग्रेस नेता –
अलग-अलग तरह के व्यजनों का उठाया लुफ्त –
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं, वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने बुधनी विधानसभा के मंडलों में पहुंचकर टिफिन पार्टी के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान अलग-अलग तरह के 100 से अधिक व्यजनों का लुफ्त भी उठाया। इस मौके पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि यहां के लोगों के साथ उनके प्रेम और स्नेह को देखकर में अभिभूत हुआ हूं। 20 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र की जनता को कोई सौगात नहीं दी और ना ही कोई विकास किया। आज भी यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील है। मजदूर, गरीब तबका परेशानियों से जूझ रहा है। जीतू पटवारी बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर के लिए रवाना हुए।