कांग्रेस नेता राजनीति छोड़ें, हिमालय पर जाकर तपस्या करें!
बिहार चुनाव नतीजों से पहले सांसद आलोक शर्मा का विपक्ष पर सबसे तीखा हमला

सीहोर। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आलोक शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के भविष्य को लेकर बेहद कड़वी भविष्यवाणी की है। सीहोर जिला मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए सांसद शर्मा ने न केवल बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत का दम भरा, बल्कि कांग्रेस की वर्तमान दशा पर निराशा व्यक्त करते हुए पार्टी के नेताओं को राजनीति से संन्यास लेकर अध्यात्म की ओर मुडऩे की तीखी सलाह तक दे डाली।
सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा उन्हें बिहार चुनाव में ड्यूटी के लिए दरभंगा जिले में लगाया गया था। उन्होंने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हेराघाट विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और वहां जनता का रुख करीब से देखा। उन्होंने दावा किया कि वहां जनता का रुख देखा तो वहां नीतीश बाबू की हवा चल रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवा चल रही है। स्पष्ट बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बिहार में बनने जा रही है। सांसद शर्मा ने कहा कि भाजपा के पक्ष में जोरदार हवा चल रही है और यह लहर ही एनडीए को बहुमत दिलाएगी।
गुटों में बंटी कांग्रेस पर निशाना
सांसद आलोक शर्मा ने बिहार चुनाव के परिणामों को कांग्रेस के लिए आत्मचिंतन का विषय बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से देश में सिमट चुकी है और इसकी सबसे बड़ी वजह आंतरिक कलह है। उन्होंने कहा कांग्रेस पूरी तरह से देश में साफ हो चुकी है, क्योंकि कांग्रेस गुटों में बंटी है। गिरोह के अंदर बटी है। सांसद श्री शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे हार के इस दौर में अब राजनीति से संन्यास लेकर अध्यात्म की ओर रुख करें।



