भाजपा सरकार के वादों को याद दिलाने कांग्रेस ने खोला मोर्चा, ब्लॉक स्तर पर दिया धरना, सौंपे ज्ञापन
- जिला मुख्यालय सहित जिलेभर के सभी ब्लॉकों में हुआ प्रदर्शन, ब्लॉक अध्यक्षों सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता हुए शामिल
Sumit Sharma
सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिलेभर में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने के लिए ब्लॉक स्तर पर मोर्चा खोलते हुए धरना-प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम, तहसीलदार को सौंपकर सरकार को अपने वादे याद दिलाए। यह प्रदर्शन सीहोर जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक सहित बुधनी, भैरूंदा, रेहटी, आष्टा, इछावर सहित अन्य स्थानों पर किया गया। इसमें ब्लॉक अध्यक्षों सहित वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी इस आंदोलन में शामिल हुए। इस दौरान ’’बालिकाओं के साथ दुराचार, दलितों-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, घोटाले और भ्रष्टाचार, यह है मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार’’ के नारे भी लगे। सीहोर जिला मुख्यालय पर तहसील चौराहा से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक विरोध रैली निकालकर किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में जैसी नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। इससे पहले तहसील चौराहे के पास प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शहर ब्लाक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल एवं समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में धरना दिया गया। प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष नईम नबाव ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए गए वायदों को याद दिलाया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने किसानों की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार घोटाले, भ्रष्टाचार, जन विरोधी, किसान विरोधी एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं, बालिकाओं के साथ दुराचार, अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार को रोकने में पूर्णरूप से विफल हो गई है। पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि की स्थिति बनी हुई है। भारी वर्षा एवं खाद-बीज की कमी से किसानों की फसलें खासतौर पर सोयाबीन, उड़द, धान खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव में आज भी खरीद रही है, किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए जा रहे हैं। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई सड़कें –
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिलों को जमा न करने पर उनके मीटर काटने से लेकर उनकी मोटर पम्प जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। जिले की खस्ताहाल सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। पूरे प्रदेश में सड़कों के खस्ता हाल, गड्डे होने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे कई लोगों की जान जा रही है। सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य में करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है। बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं, अबोध बालिकाओं से दुराचार की घटनाएं जिले में बढ़ रही है। अजा, अजजा एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर पुलिस बर्बरतापूर्वक मारपीट कर रही है। इन वर्गों को न्याय दिलाया जाना तो दूर, उन पर ही झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं और सरकार लोगों के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर रही है।
भैरूंदा, लाड़कुई एवं गोपालपुर ब्लॉक ने किया सामूहिक प्रदर्शन – सीहोर जिले की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरुंदा, गोपालपुर एवं लाड़कुई ने भैरूंदा स्थित दुर्गा मंदिर चौराहा पर सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद दुर्गा मंदिर चौराहा से रैली निकालकर एडीएम कार्यालय पहुंचे तथा वहां किसानों की मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन को लेकर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय पटेल हवेली ने बताया कि किसानों की आय को दोगुना करने और कृषि को लाभ का धंधा बनाने के सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं और किसान कर्ज के दलदल में फंसते जा रहे हैं। सोयाबीन फसल की उत्पादन लागत लगातार बढ़ने और बिक्री मूल्य लगातार घटने से किसान परेशान हैं, जिससे किसानों में जमकर आक्रोश है। सोयाबीन की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने एवं सोयाबीन का मूल्य छह हजार रुपए करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कमेटी ने सरकार से मांग की है कि सोयाबीन की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए एवं सोयाबीन का दाम कम से कम छह हजार रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। इस अवसर पर भैरूंदा ब्लॉक अध्यक्ष देवीसिंह थारोल, गोपालपुर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह भाटी, लाड़कुई ब्लॉक अध्यक्ष चंदर मीणा सहित अन्य नेता, पदाधिकारी मौजूद रहे।
रेहटी में पुराने बस स्टैंड पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन – जिले की रेहटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने नगर के पुराने बस स्टैंड पर धरना-प्रदर्शन किया एवं नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने भाजपा सरकार द्वारा किए गए वायदों पर जमकर सरकार को घेरा। युवा नेता अमित पटेल मोंटी ने कहा कि चुनाव के समय वोट लेने के लिए गरीबों, महिलाओं, किसानों से भाजपा सरकार ने खूब वादे किए, लेकिन चुनाव के बाद सब वादों को भूल गई है। अब लोग परेशान हैं। युवा नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कहा कि एक तरफ किसान परेशान हैं। अतिवृष्टि से किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। महिलाओं, युवतियों के साथ आए दिन दुष्कर्म हो रहे हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, सीहोर जिला खासकर बुधनी विधानसभा अपराध का गढ़ बनता जा रहा है, गरीबों की चिंता नहीं हो रही है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिलता है, उन्हें अमानक तरीके का बीज उपलब्ध करावाया जाता है, जो उंगता ही नहीं है। अब सरकार किसानों की सोयाबीन 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे एवं गेहूं, धान, मक्का पर भी किसानों को उचित मूल्य मिले। इस दौरान रेहटी ब्लॉक अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता मंगल सिंह ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विष्णु प्रसाद ठाकुर, रघुवीर सिंह पटेल, उमाशंकर नागर, विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’, अमित मोंटी पटेल, मलखान सिंह चंद्रवंशी, विजय वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, विपत सिंह उईके, गोविंद पांडे, मेहताब सिंह चौहान, दुष्यंत मालवीय सहित अन्य कांग्रेस नेता, पदाधिकारी मौजूद रहे। इन मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन –
कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए गए वायदों को पूरा करने, किसानों की बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा तत्काल देने, किसानों की फसलों को बढ़ी दरों पर खरीदने, सोयाबीन के भाव 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं के 2700 प्रति क्विंटल, धान के 3100 प्रति क्विंटल भाव किए जाने, डीएपी, यूरिया खाद की पूर्ति समय पर करने, डीएपी, यूरिया सहित अन्य खाद की काला बाज़ारी पर रोक लगाने, सरकार द्वारा बिजली के दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि को कम करने, बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने, महिलाओं, अबोध बालिकाओं पर लगातार बढ़ रहे दुराचार की घटनाओं को रोकने, अजा-अजजा एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।