
बुधनी। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर बुधनी में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुतला जलाने का भी प्रयास हुआ, लेकिन पुलिस ने नहीं जलाने दिया। बुधनी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया, जिसमें मंत्री प्रह्लाद पटेल के इस्तीफे की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा आम जनता की समस्याओं को “भीख मांगना” कहकर संबोधित किया जाना अपमानजनक है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता की मांगों को भीख करार देकर लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। ज्ञापन के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध स्वरूप बुधनी घाट चौराहे पर मंत्री प्रह्लाद पटेल का पुतला दहन करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल को उनके बयान के लिए तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटाया जाए और जनता से माफी मांगी जाए। इस दौरान कांग्रेस कमेटी बुदनी अध्यक्ष राजेंद्र यादव, छगनलाल दुबे, मोहम्मद तारीख पटेल, रामबगस पचारे, मंडलम अध्यक्ष पीलीकरार हरीश मालवीय, हरीश मीणा, भूपेंद्र निमोदा, विकास गौर, कल्पेश चौहान,पप्पू चौहान, मोहन, बलवीर सिंह चौहान कार्यकर्ता शामिल हुए।