कांग्रेस का सीएमएचओ पर तंज, चरण वंदना से फुर्सत कहां, अवैध अस्पताल को लेकर घेरा

सीहोर। जिले के श्यामपुर विकासखंड के ग्राम बरखेड़ी स्थित मुस्कान अस्पताल में गलत इंजेक्शन से दो वर्षीय मासूम की मौत के मामले में आज (शुक्रवार) को कांग्रेसी नेता दिवंगत परिवार के घर पहुंचे और परिवार को सात्वना दी। वहीं कांग्रेस नेताओं ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीखा तंज कसा है।
कांग्रेस ने सीएमएचओ पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें चरण वंदना से ही फुर्सत नहीं है, इसलिए जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों की जानकारी नहीं मिल पाती है। बता दें 6 अक्टूबर को सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के चरण छूते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ था, जिसे लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है।
10 माह से चल रहा था अवैध अस्पताल
शुक्रवार को इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मृत बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने आरोप लगाया कि बरखेड़ी का मुस्कान अस्पताल बीते 10 महीने से अवैध तरीके से संचालित हो रहा था, लेकिन जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर होने के बावजूद सीएमएचओ कार्यालय को इसकी खबर तक नहीं थी। गुजराती ने कहा कि जिले में फर्जी और अवैध अस्पतालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सीएमएचओ का ध्यान जनता के स्वास्थ्य की ओर न होकर मंत्रियों की सेवा में लगा है।
अस्पताल सील, संचालक पर एफआईआर दर्ज
गौरतलब है कि बच्ची की मौत 7 अक्टूबर को इलाज के दौरान हुई थी। मुस्कान अस्पताल के संचालक अशोक विश्वकर्मा के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। सीएमएचओ डॉ. डेहरिया ने जांच के लिए पांच सदस्यीय मेडिकल टीम गठित की है और बताया कि यह अस्पताल पहले भी 12 दिसंबर को अनियमितताओं के चलते सील किया गया था, लेकिन इसके बाद भी यह अवैध रूप से चल रहा था। बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर अस्पताल को सील कर दिया है।

Exit mobile version