
सीहोर। किसानों की इस वर्ष मूंग की बंपर फसल पैदा हुई है, लेकिन सरकार ने जो मूंग खरीदी की पॉलिसी बनाई है उसमें प्रति हेक्टेयर 8 क्विंटल मूंग खरीदी होगी। प्रति एकड़ किसानों से 3 क्विंटल मूंग खरीदी जाएगी, जबकि इस वर्ष किसानों की 6 से 7 क्विंटल मूंग प्रति एकड़ पैदा हुई है। यदि सरकार ने समय रहते मूंग खरीदी की पॉलिसी में बदलाव नहीं किया और किसानों की पूरी मूंग की खरीदी नहीं की तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। ये बात कांग्रेस नेता एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कही। इधर उन्होंने भाजपा नेताओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने पर भी सवाल उठाया है कि एक तरफ गरीबों को आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है, तो वहीं भाजपा नेता इस योजना का लाभ लेकर बंदरबांट कर रहे हैं।
भाजपा सरकार कर रही मूंग खरीदी का ढोंग-
बुधनी में सामने आ रहे हैं नए-नए घोटाले-
विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा है कि एक तरफ तो सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात करती है तो दूसरी तरफ हर दिन नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं। अब नया कारनामा बुधनी विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है। यहां पर एक तरफ गरीब आदमी अपने सर पर पक्की छत का इंतजार कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता अधिकारियों की सांठ-गांठ से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर मकान पर मकान बनाते जा रहे हैं। मीडिया के माध्यम से शास्त्री कालोनी भैरूंदा का एक मामला सामने आया है, जिसमें बीजेपी के नेता और उनके भाई जो सहायक सचिव हैं जिन्होंने गरीबों के हक के आवास को लूटकर अपना आशियाना बनाया है। विक्रम मस्ताल शर्मा का कहना है कि गरीबों के हक की सीधी लूट है। इससे जुड़े संबंधित अधिकारियों और लाभार्थी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति गरीबों का हक छीनने से पहले सौ बार सोचे।