कांग्रेस के युवा नेता शशांक सक्सेना ने समर्थकों के साथ किया जनआक्रोश यात्रा का स्वागत

सीहोर। विधानसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा सीहोर पहुंची। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस के युवा नेता शशांक सक्सेना ने इंग्लिशपुरा क्षेत्र में यात्रा प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी सहित आक्रोश यात्रा में शामिल कांग्रेस नेताओं का पुष्प-माला पहनाकर स्वागत किया। रैली में बड़ी तादात में शशांक सक्सेना समर्थक उपस्थित रहे। इंग्लिशपुरा क्षेत्र से रैली कोतवाली चौराहा से होते बड़ा बाजार पहुंची, जहां पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आमसभा को संबोधित किया। इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा धर्म की बात करती है, लेकिन भाजपाइयों को धर्म की परिभाषा ही नहीं पता। कोई भी धर्म आपसी प्रेम, सदभाव, दया की बात करता है। मानव से मानव को जोड़ने की बात करता है, जबकि भाजपा के लोग तोड़ने और नफरत की बात करते हैं। भाजपा के पास प्रचार के लिए कुछ नहीं, वह धर्म की आड़ लेकर सदभावना बिगाड़ते हैं। वह लोग चुनाव आते-आते कुछ ऐसा करेंगे, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े, इसलिए इनकी बातों में नहीं आना है। प्रदेश में कांग्रेस के समर्थन में माहौल है। कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। आज सीहोर में भ्रष्टाचार चरम पर है, लोगों के पास रोजगार नहीं है। लोगों में मौजूदा भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश है। यात्रा को जन समर्थन मिल रहा है। लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं।