Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

इछावर के कांग्रेसजनों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से की भेंट, बोले शैलेंद्र पटेल की स्थिति सबसे मजबूत

विश्वास दिलाया कि कांग्रेस को विजय दिलाने जी-जान से जुटे हैं और जीत जरूर मिलेगी

सीहोर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इछावर कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और शनिवार को करीब तीन सौ से अधिक कांग्रेस के पदाधिकारियों और ब्लाक अध्यक्षों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सीएम कमलनाथ से भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही विश्वास दिलाया कि इछावर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ही काबिज होगी। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को बताया कि जनता प्रदेश के साथ ही इछावर में कांग्रेस की जीत के लिए कार्य कर रही है। मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस सतर्क है और बीएलए आदि को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सुभाष चौपड़ा, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सेक्टर के सह प्रभारी ललित सेन ने सैकड़ों की संख्या में आए बीएलए को बूथ पर किस तरह कार्य करना है इसके बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस दौरान बिलकिसगंज ब्लाक के अध्यक्ष मनोज परमार, इछावर ब्लाक अध्यक्ष बलवान सिंह पटेल, ब्रजिशनगर ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम पटेल, सोंडा ब्लाक अध्यक्ष संतोष पटेल के अलावा 19 मंडलम अध्यक्ष, 60 सेक्टर अध्यक्ष, 275 बीएलए 2 ने प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ से भेंट करते हुए बताया कि क्षेत्र में कांग्रेस पूरी एकजुटता से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनावी समर के लिए तैयार है। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने अपने क्षेत्र के सभी दावेदारों के बारे में बताया और कहा कि कांग्रेस के लोग इस बार किसी नेता विशेष के लिए काम नहीं करेंगे। जो भी प्रत्याशी मजबूत होगा उसके लिए काम करेंगे। इस बार क्षेत्र में शैलेंद्र पटेल की स्थिति मजबूत है और यदि उन्हें टिकट मिलता है तो उनकी राह ज्यादा आसान है। वे लगातार सक्रिय भी हैं। हमारे द्वारा भी पूरी तैयारियां की गई है। इसके अलावा कांग्रेस से पांच दर्जन सेक्टर अध्यक्ष भी पूरी तरह प्रशिक्षित है। अब कुछ समय चुनाव का शेष है। ऐसे में कांग्रेस की 15 माह की सरकार के कार्यकाल को लेकर हमें चुनाव में जाना है और यह बताना है कि हम वादे नहीं कार्य करते हैं। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जफरलाला, विजेन्द्र तिवारी, सुनील चांडक आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button