कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा: सीहोर पहुंची तो स्वागत के दौरान टूटा मंच, अब बुधनी की तैयारी…
- आष्टा-इछावर में पहले निकल चुकी यात्रा

सीहोर। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा जनआक्रोश यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में जनआक्रोश यात्रा सीहोर पहुंची। इस दौरान यात्रा की भव्य अगवानी की गई। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से भी बच गया। दरअसल सीहोर पहुंची जनआक्रोश यात्रा के स्वागत के लिए कांग्रेस के युवा नेता राजीव गुजराती ने पोस्ट आफिस के पास स्वागत मंच बनाया था। जनआक्रोश यात्रा के साथ आए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित अन्य नेताओं के स्वागत करनेे को आतुर कांग्रेस के कई नेता, कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए। इस दौरान मंच अचानक टूट गया। इससे मंच पर खड़े कई नेता गिर गए। हालांकि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बाल-बाल बच गए। हादसे के वक्त कई नेता मंच पर मौजूद थे। मंच टूटने से कुछ देर के लिए वहां आपाधापी भी मच गई। इसके बाद स्वागत, सत्कार हुआ और यात्रा आगे बड़ी। जनआक्रोश यात्रा नगर के भोपाल नाका से कोतवाली चौराहा से बड़ा बाजार पहुंची। यहां पर जनसभा का आयोजन किया गया। इसमेें जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इससे पहले जनआक्रोश यात्रा आष्टा एवं इछावर पहुंच चुकी है। यहां भी यात्रा की भव्य अगवानी की गई।
भाजपा सरकार को बताया भ्रष्टाचार की सरकार-
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार की सरकार बताया एवं कई घपले-घोटाले गिनाए। उन्होेंने कहा कि जो काम भाजपा की सरकार 18 वर्षों में नहीं कर सकी वह काम कांग्रेस सरकार ने 15 माह में कर दिए थे। इससे पहले सीहोेर पहंुची जनआक्रोश यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। सीहोर पहुंचने पर कांग्रेस के युवा नेता शशांक सक्सेना ने भी यात्रा की भव्य अगवानी की। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ रमेश सक्सेना भी मौजूद रहे।
जेसीबी से पहनाई माला-
सीहोर पहुंची जनआक्रोश यात्रा का स्वागत भी भव्य तरीके से किया गया। इस दौैरान जेसीबी मशीन से माला पहनाई गई। यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के साथ कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी भी विशेेष रूप सेे मौजूद रहे। जिला किसान कांग्रेस ने हल देकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का स्वागत किया। रास्तेेभर फूलों की बारिश की गई।
अब बुधनी विधानसभा की तैैयारी-
कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा के लिए अब बुधनी विधानसभा क्षेत्र में तैयारी है। बुधनी विधानसभा के भैरूंदा में 8 अक्टूबर को जनआक्रोश यात्रा आ रही है। इसकी तैयारियोें को लेकर कांग्रेस द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही हैं। कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधनी विधानसभा के गांव-गांव घूमकर यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं। इसके लिए प्रचार रथ भी चलाया जा रहा है। भैरूंदा में होने वाली जनआक्रोश यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेत्री शोभा ओझा सहित पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ के भी आने की अटकलें हैं। हालांकि अभी उनका कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। भैरूंदा के बस स्टैंड पर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, इस दौरान सभा भी होगी।