
SEHORE NEWS : सीहोर। जिला मुख्यालय से श्यामपुर तक बनी एफडीआर तकनीक से 28 करोड़ रुपए की 24 किलोमीटर सडक़ जो गड्ढों में तब्दील हो गई, उस पर कांग्रेस की आज पदयात्रा है। चांदबड़ गांव से श्यामपुर तक 15 किलोमीटर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में आमजन-किसान न्याय पदयात्रा निकाली जा रही है।
यात्रा चांदबड़ से शुरू होकर श्यामपुर तहसील तक जाएगी, जहां आमसभा के बाद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्यामपुर-सडक़ की खराब हालत और ओवरब्रिज पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। यह सडक़ एफडीआर तकनीक से बनी थी और इसकी 10 साल की गारंटी थी, लेकिन पहले ही साल में इसके गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि यह निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का सीधा मामला है। इस यात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव कुणाल चौधरी और किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। पदयात्रा में सिर्फ सडक़ ही नहीं, बल्कि किसानों की फसल बीमा की अपर्याप्त राशि, बढ़ती बिजली की कीमतें, स्मार्ट मीटरों की अनियमित बिलिंग और ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भी उठाया जाएगा।