
टीकमगढ़, होशंगाबाद। कांग्रेस ने हमेशा से देश के हिन्दू-मुसलमानों के बीच में दरार डालने का कार्य किया है। कांग्रेस आपस में लड़ाकर, झूठ बोलकर राज करती रही। हिन्दुस्तान-पाकिस्तान का बंटवारा भी कांग्रेस ने ही कराया था, क्योंकि उस समय न जनसंघ था और न ही भारतीय जनता पार्टी थी। श्रीराम मंदिर के मामले में भी पांच-पांच सरकार गिराने का पाप कांग्रेस के माथे पर है। आजादी से पहले अंग्रेजों ने देश में फूट डालो शासन करो की नीति अपनाई थी और आजादी के बाद से कांग्रेस भी इसी नीति के सहारे देश में वर्षों तक राज करती रही, लेकिन अब देश का हिन्दू-मुसलमान कांग्रेस की इस नीति को समझ गया है। अब देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है। भारत माता के पीछे 56 इंच के सीने वाला बब्बर शेर खड़ा हुआ है। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कही। वे टीकमगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र खटीक के समर्थन में आयोजित रोड शो एवं होशंगाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में सोहागपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इटारसी में भी रोड शो में अपनी सहभागिता की।
जवानों-किसानों को दिलाया उनका सम्मान
जैसे को तैसा जबाव देना भारत को आता है
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पहले कभी दिल्ली, कभी मुंबई, कभी भी, कहीं भी बम विस्फोट हो जाते थे। कोई सुरक्षित नहीं था, लेकिन अब देश में यह स्थिति नहीं है। अब कहीं भी बम नहीं फूटते हैं और अब तो यह स्थिति हो गई है कि यदि गलती से कहीं छोटा पटाखा भी फूट जाए तो पाकिस्तान कहता है कि हमने नहीं फोड़ा है। यह हमारे देश और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी की ताकत है। पाकिस्तान ने भी एक बार बालकोट में गलती कर दी थी, जिसके बाद जो कुछ हुआ वह पूरी दुनिया ने देखा। किस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसको सबब सिखाया था। पाकिस्तान ने हमारे देश के वीर अभिनंदन को पकड़ लिया था। उस समय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती की है और इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके बाद पाकिस्तान ने देश के वीर अभिनंदन को भी सुरक्षित भारत भेजा था। जैसे को तैसा जबाव देना भारत को आता है।
श्रीराम मंदिर में हमेशा से अड़ंगे लगाए
भारत माता के पीछे 56 इंच का बब्बर शेर है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए उनके पीछे 56 इंच वाला बब्बर शेर खड़ा हुआ है। मध्यप्रदेश की धरती पर टाईगर है तो गुजरात की धरती पर बब्बर शेर हैं। यह देश का स्वर्णिम काल चल रहा है, लेकिन कांग्रेस के लोग इस स्वर्णिम काल में भी उलटी ही बातें करते हैं। कांग्रेस के लोग कहते थे कि यदि देश में मोदी आ गए तो देश में दंगे होंगे, झगड़े होंगे, लेकिन अब हमारे देश में श्रीराम नवमीं भी धूमधाम से मनाई जाती है तो ईद की खुशियां भी मिलकर सब मनाते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जब यूक्रेन-रूस युद्ध हुआ तो इस युद्ध में हमारे देश के 20 हजार से अधिक बच्चे फंसे थे। उस समय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन से बात की और उसके बाद भारत के बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय-जयकार करते हुए सुरक्षित एवं खुशियों के साथ भारत आए। सिर्फ भारत ही नहीं, पाकिस्तान के बच्चों ने भी भारत माता के सहारे अपने आपको सुरक्षित निकाला था।
यह स्व. माखनलाल चतुर्वेदी की पावन धरा है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोहागपुर में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि सोहागपुर तो वह पावन धरा है, जहां पर स्वर्गीय माखनलाल चतुर्वेदी जैसे महान कवि थे, मां नर्मदा का आशीर्वाद है। सतपुड़ा की वादियों में फैले इस नगर की अपनी महत्ता है।
ये रहे मौजूद
प्रदेश शासन के मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह, सांसद श्रीमती माया नरोलिया, विधायक श्री विजयपाल सिंह, श्री ठाकुरदास राजवंशी, जिला अध्यमक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, श्री सतपाल पलिया, श्रीमती सविता दीवान, श्रीमती लता यशवंत पटेल, श्रीमती सावित्री बाई, श्री अनिल, श्री विपिन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, मिला अपार स्नेह और प्यार
रोड शो के बाद चलाई चरखी, पिया गन्ने का जूस