Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर में चोरियां करते रहे, इस बार डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पकड़ाए

- सीहोर की कोतवाली थाना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, चार आरोपी पकड़ाए, एक फरार

सीहोर। नगर में लगातार चोरी करते रहे, लेकिन इस बार डकैती की योजना थी। डकैती डालने की तैयारी के लिए सभी एक जगह एकत्रित हुए, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही इस बार कोतवाली थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनसे गहन पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने सीहोर नगर में 12 चोरियां करना कबूल किया है। साथ ही इनके पास से सोना, चांदी, हीरे-जवारात सहित अन्य घरेलू सामान जिसकी कीमत 28 लाख से अधिक बताई जा रही है, वह भी जप्त किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को तो पकड़ लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में भी जुटी हुई है।
सीहोर नगर में लगातार चोरियों की घटनाएं हो रही थीं। सुने मकानों को निशाना बनाया जा रहा था। पुलिस के पास इन चोरियों की शिकायतें आ रही थीं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने निर्देश दिए। साथ ही सीएसपी सीहोर निरंजन सिंह राजपूत व थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे से विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना भी बनाई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल से संबंधित चोरियों के तरीके पता करने एवं आदतन अपराधियों की संलिप्तता होकर पुराने नकबजनों की जानकारी एकत्र करने हेतु निर्देश भी दिया। इसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई। इसी कड़ी में 26 मई की रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि इंदौर-भोपाल बायपास पर तुलसी आंगन निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास में कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तथा थाना से अलग-अलग टीमें लेकर उक्त स्थान पर पहुंचे। यहां पर मौके से 4 बदमाशों को हथियार व डकैती में उपयोग आने वाले औजारों सहित हिरासत में लिया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर इनका एक साथी मौके से फरार हो गया। बदमाशों को डकैती की योजना बनाने के अपराध में धारा 399,402 भादवि में गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर इन्होंने कई चोरियां करना कबूल किया।

सीहोर नगर में मचा रखा था आतंक-
कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने सीहोर नगर में चोरी का आतंक मचा रखा था। ये लोग लगातार सुने मकानोें को अपना निशाना बना रहे थे। इन्होंने सीहोर के चाणक्यपुरी, इंग्लिशपुरा, ए1 सिटी कालोनी, ब्रह्मपुरी कालोनी सहित अन्य स्थानों से 12 मकानों के ताले तोड़कर सोना, चांदी, हीरे-जेवरात, एलईडी, गैस सिलेंडर व घरेलू सामान चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस को आरोपियों अंकित मेवाड़ा, पवन मालवीय, विकास मेवाड़ा, अहमद उर्फ इरफान की निशानदेही पर 6 मंगलसूत्र, 3 नग हार, 4 सोने की चेन, 6 जोड़ टाप्स, 2 जोड़ बाली, 4 जोड़ अंगुठी, 1 डायमंड की अंगुठी, 2 लोंग, 4 सोने के कंगन, 2 पेंडल सहित कुल 25 तोला सोना व 80 जोड़ चांदी की बिछिया, 20 जोड़ पायल, 3 चांदी के कडे, 20 चांदी के सिक्के सहित 2 किलो चांदी एवं 2 हीरो का हार, टायटन की घड़ी, स्मार्ट वाच 2, एलईडी टीव्ही 55 इंच, गैस सिलेंडर, कपडे़ सहित कुल 28 लाख से अधिक का माल जप्त किया गया है।

सीहोर में लिया था किराए का मकान, कालोनियों में घूमकर करते थे रैकी-
कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने भोपाल नाके पर किराए का घर लिया था। शाम के समय व्हीआईपी कालोनी में पैदल तथा मोटरसाइकिल से घूमकर घर के बाहर मेन गेट पर ताले लगे हुए सुने मकानों को चिन्हित करते थे। इसके बाद रात में करीब 10 से 11 बजे पुनः चिन्हित किए गए घरों पर ताले लगे होने से विश्वास कर लेते थे कि रात्रि में घर पर कोई नहीं रहेगा। देर रात्रि 1 से 2 बजे के बीच आरोपी सूने मकान के बाहरी गेट को कूदकर मुख्य दरवाजे के ताले को कटर के जरिये तोड़कर घर में रखी अलमारी आदि के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लेते थे। घटना के समय दो आरोपी घर के अंदर व दो आरोपी घर के बाहर पहरा देते थे।

पहले पकड़ाए थे, इस बार तरीका बदला-
कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने इस बार चोरियों का तरीका बदल दिया था। इन आरोपियों पर पूर्व में भी कई थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं एवं ये पहले भी चोरी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढे़ थे। गिरफ्तार चोर पहले थाना आष्टा में चोरी के अपराध में घटनास्थल से चोरी करते समय फिंगर प्रिंट से पहचान लिए गए थे। इनकी मोबाइल लोकेशन भी मिल गई थी, लेकिन अब इन चोरों ने सभी चोरियों की घटना में हाथ में ग्लब्स पहनकर चोरी की थी एवं घर से निकलते समय अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए थे, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके।

इन औजारों का करते थे उपयोग –
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 का अवैध देसी कट्टा, कटर, हथौड़ी, टामी, प्लास भी जप्त किया है।

आरोपियों के कई थानों में अपराधिक रिकार्ड भी दर्ज-
गिरफ्तार आरोपी अंकित पिता जीवन सिंह मेवाड़ा उम्र 24 साल निवासी ग्राम डूका थाना पार्वती जिला सीहोर का कई थानों में अपराधिक रिकार्ड भी है। थाना पार्वती में अप.क्र. 39/23 धारा 294,323,341,506,34 भादवि, थाना आष्टा में अप. क्र. 872/21 धारा 457,380 भादवि, अप. क्र. 57/22 धारा 457,380 भादवि, अप. क्र. 45/22 धारा 457,380 भादवि, थाना पीथमपुर में अप.क्र. 637/22 धारा 401 भादवि 25 बी आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली में अपक्र. 376/24 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।
आरोपी अहमद उर्फ इमरान खान पिता सुभान खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम मुगीसपुर थाना मंडी जिला सीहोर का थाना कोतवाली में अप.क्र. 309/20 धारा 323,294,324,341,506,34 भादवि, अप.क्र. 83/21 धारा 392,411 भादवि, अपक्र. 82/21 धारा 392,411 भादवि, अपक्र. 818/21 धारा 394 भादवि, थाना मंडी में अपक्र. 202/19 धारा 379,392,411 भादवि, थाना कोतवाली में अपक्र. 44/21 धारा 356,379,392 भादवि, अप.क्र. 90/21 धारा 399,402 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट, धारा 5 विस्फोटक पदार्थ, अप.क्र. 662/20 धारा 394 भादवि, अप.क्र. 694/20 धारा 356,379,392,411 भादवि, अप.क्र. 313/19 धारा 392,411 भादवि, अपक्र. 84/21 धारा 392, भादवि, अपक्र. 251/19 धारा 392,411 भादवि, अपक्र. 376/24 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।
आरोपी पवन मालवीय पिता जीवन सिंह मालवीय उम्र 25 साल निवासी देवनखेड़ी थाना सिद्दीकगंज वर्तमान निवास फौजी होटल के पीछे सीहोर पर थाना पीथमपुर में अप.क्र. 637/22 धारा 401 भादवि 25 बी आर्म्स एक्ट, थाना आष्टा अप.क्र. 780/21 धारा 457,380 भादवि, अप.क्र. 57/22 धारा 457,380 भादवि, अपक्र. 45/22 धारा 457,380 भादवि, अप.क्र. 895/21 धारा 457,380 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट, अप.क्र. 885/21 धारा 457,380 भादवि, अप.क्र. 872/21 धारा 457,380 भादवि, थाना कोतवाली में अपक्र. 376/24 धारा 399,402 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।
आरोपी विकास मेवाड़ा पिता गजराज सिंह उम्र 24 साल निवासी रोसी थाना कालापीपल वर्तमान निवास फौजी होटल के पीछे सीहोर पर थाना कोतवाली में अप. क्र. 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका –
इस कार्रवाई में निरीक्षक गिरीश दुबे थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर, एसआई मनोज मालवीय, एसआई लोकेश सोलंकी, एसआई किरण सिंह राजपूत, एएसआई रामजी सिंह, एएसआई माधौ सिंह, विकास, महेंद्र मेवाड़ा, महेंद्र रैदास, प्रेमनारायण, राधेश्याम चौहान, उग्रसेन गौतम, जितेन्द्र वर्मा, चंद्रभान सेन, थाना मंडी के नेपाल वर्मा व सायबर सेल के सुशील साल्वे, विकास चौरसिया का सहरानीय योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button