सीहोर। जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत ग्राम सियागेन और मंगरोल गांव को जोड़ने के लिए बनाई जा रही पुलिया के निर्माण के दौरान एक बार फिर से ठेकेदार की लापरवाही सामने आई। यहां पर कार्य कर रहे मजदूरों में से तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गईए वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल शाहगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीहोर जिले के बुधनी विकासखंड के ग्राम सियागेन एवं मंगरोल गांव को जोड़ने के लिए पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी दौरान सोमवार को दिन के समय यहां पर रीटेनिंग वॉल का कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा पुरानी रीटेनिंग वॉल को पहले तोड़ा नहीं गया एवं उसी के साथ में नई रीटेनिंग वॉल भी बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुरानी रीटेनिंग वॉल भरभरा कर गिर गईए जिसमें कार्य कर रहे चाल लोग दब गए। हालांकि घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने एक व्यक्ति को बचा लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना शाहगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गौड़ निवासी विदिशा को मलवे से निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अन्य तीन लोगों में करण पिता घनश्याम गौड़ निवासी थाना मुरवास जिला विदिशाए रामकृष्ण पिता मांगीलाल गौड़ थाना मुरवास जिला विदिशा और भगवानलाल पिता बरसादी गौड़ थाना धरनावदा जिला गुना की स्लैब के मलबे में दबने से मौत हो गई। मृतकों का पीएम कराकर उनके शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि ग्राम सियागेन एवं मंगरोल गांव को जोड़ने के लिए पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है और सोमवार को यहीं पर हादसा हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों को संभाला है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम करके जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रमिकों की मृत्यु पर किया दुख व्यक्त