रेहटी। तहसील मुख्यालय पर रेहटी नगर परिषद द्वारा स्वागत द्वारों का निर्माण करवाया जा रहा है। एक स्वागत द्वार रेहटी कोलार कॉलोनी से मालीबायां के बीच में भी बनाई जा रही है, लेकिन यहां पर ठेकेदार की लापरवाही के कारण कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। दरअसल रेहटी थाने के करीब बन रहे इस स्वागत द्वार का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चलने के कारण यह अब तक पूरा नहीं हुआ है। यहां पर ठेकेदार ने निर्माण के लिए बल्लियां भी बांध रखी हैं और अंधेरा होने के कारण यहां पर लगातार लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। अब लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के मार्गदर्शन में एएसआई एवं सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार ने जागरूकता दिखाते हुए इन बल्लियों एवं गेट पर रेडियम लगाई है, ताकि लोगों को रात में दूर से यह दिख जाए और वे यहां से सुरक्षित निकल सकें।
हमेशा रहता है इस रोड पर ट्रैफिक-