धर्मांतरण: जब्बार खान के घर चला बुलडोजर

सीहोर। बीते अगस्त महीने में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जब्बार खान के घर पर आज (सोमवार) नगर पालिका ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कार्रवाई को लेकर सुबह से नगर पालिका प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया था। कार्रवाई को लेकर बैठक में बनाई रणनीति के बाद यह कार्रवाई की गई है।
बता दें 17 अगस्त को गोविंद मसुरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जब्बार खान और उसकी पत्नी ताहिरा खान ने उसका धर्मांतरण कराने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी जब्बार को गिरफ्तार भी कर लिया गया था और एक आरक्षक को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया था।
नपा भी आई एक्शन में
पुलिस कार्रवाई के तुरंत बाद नगर पालिका ने भी एक्शन में आ गई। नपा अधिकारियों ने बताया कि जब्बार के घर में अवैध निर्माण था, जिसके लिए पहले नोटिस जारी किया गया था। कोई जवाब न मिलने पर 15 दिन का अंतिम नोटिस दिया गया और फिर अवैध हिस्से को ढहा दिया गया।

Exit mobile version