सीहोर। जिले में मूंग के पंजीयन का कार्य 18 जुलाई से शुरू होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने ट्वीट किया है। हालांकि इस संबंध में अब तक जिलों कोे कोई आदेेश नहीं मिला है, लेकिन मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद आज-कल में आदेेश होे जाएंगे। फिलहाल 18 जुलाई से मूंग केे पंजीयन की खबर ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। सरकार समर्थन मूल्य 7275 रूपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग की खरीदी करेगी।
सीहोर जिले में मूंग के पंजीयन का कार्य 18 जुलाई से शुरू होगा। सीहोर जिले में 87 हजार हेक्टेयर रकवे में किसानोें ने मूंग की फसल पैदा की थी। ज्यादातर किसानों ने अब तक अपनी मूंग को मंडियोें में नहीं बेचा हैै। दरअसल मंडियों में मूंग की खरीदी बेहद कम कीमत पर की जा रही है, इसके कारण किसानोें ने मूंग की फसल कोे रोककर रखा हुआ था। उम्मीद थी कि सरकार उनकी मूंग की खरीदी करेगी, लेकिन त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के कारण मामला लगातार टलता रहा। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने साफ कर दिया है कि सरकार उनकी मंूग की फसल की खरीदी करेगी।
7275 प्रति क्विंटल से होगी खरीदी-
सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए समर्थन मूल्य 7275 रूपए तय किया है। प्रदेश सरकार भी इसी दाम पर किसानोें केे मूंग की खरीदी करेगी। सीहोर जिले में 87 हजार हेक्टेयर में किसानों ने ग्रीष्मकालीन मूंग की बोवनी की थी और एक लाख टन से अधिक का उत्पादन भी हुआ है। इनमें से ज्यादातर मूंग अभी किसानों ने रोककर रखी हुई है। मुख्यमंत्री की घोेषणा के बाद किसानोें केे चेहरों पर खुशियां हैं।
बिचौलियों पर होगी सख्ती-
इस बार मूंग खरीदी में सिर्फ किसानों से ही मूंग ली जाएगी। इस बार बिचौैलियों पर सख्ती होगी। दरअसल गत वर्ष कई बिचौैलियों ने जिले से बाहर की मूंग औनेे-पौैने दामोें पर खरीद ली और फिर उसको सहकारी समितियों केे प्रबंधकों की मिलीभगत से समर्थन मूल्य पर तुलवा दिया, इसके कारण जहां वास्तविक किसानों को परेेशानियां हुईं तोे वहीं इन बिचौैलियों ने लाखोें रूपए का लाभ ले लिया। इस बार मुख्यमंत्री साफ कर चुके हैं कि सिर्फ वास्तविक किसानोें से ही मूंग की खरीदी होगी।
इनका कहना है-
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट करके मूंग खरीदी के लिए 18 जुलाई से पंजीयन का कहा गया है। इस संबंध में अभी जिले में कोई आदेेश तो नहीं आए हैैं, लेकिन एक-दो दिन में आदेेश हो सकतेे हैैं। हम मूंग खरीदी के लिए होने वाले पंजीयन सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियोें में जुट गए हैं।
– आरएस जाट, उप संचालक कृषि, जिला सीहोर।