DEO ऑफिस पर भ्रष्टाचार का आरोप: ‘साईंनाथ टेंट’ को 9 गुना अधिक दाम पर काम देने की शिकायत, विधायक राय से जांच की मांग

सीहोर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सरकारी टेंडरों को लेकर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया गया है। फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने गुरुवार को विधायक सुदेश राय को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले की गहन जांच की मांग की है।
टेंट व्यवसायियों का आरोप है कि पिछले 10 वर्षों से डीईओ कार्यालय के टेंट, लाइट और माइक के सभी कार्य एक ही फर्म ‘साईंनाथ टेंट’ को दिए जा रहे हैं। सोसायटी सदस्यों का दावा है कि टेंडरों में जानबूझकर ऐसी मनमानी और शर्तें जोड़ी जाती हैं, जिससे अन्य स्थानीय वेंडर प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जाते हैं।
9 गुना अधिक भुगतान का गंभीर आरोप
सोसायटी ने सितंबर 2025 के एक टेंडर का उदाहरण देते हुए गंभीर आरोप लगाया है। शिकायतकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय को बताया कि इस टेंडर में तीन अन्य वेंडरों को कागजी कार्यवाही में बाहर कर दिया गया। अंत में साईंनाथ टेंट का रेट अन्य वेंडरों से 9 गुना अधिक था, बावजूद इसके यह काम उसी फर्म को दे दिया गया।
व्यवसायियों ने यह भी बताया कि 9 माह पहले उन्होंने डीईओ और जिला पंचायत से आरटीआई के तहत इस संबंध में जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्हें आज तक कोई जवाब नहीं मिला है। टेंट व्यवसायियों ने विधायक सुदेश राय से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।