रेहटी। रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खनपुरा खेड़ा में एक प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। फांसी पर झूलने से पहले प्रेमी युगल ने कोई जहरीला पदार्थ भी खाया है। पुलिस को घटनास्थल के पास से जहरीले पदार्थ की शीशी भी मिली है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है। रेहटी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युगल जोड़े का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार रेहटी थाना पुलिस को थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खनपुरा खेड़ा के पास जंगल में नीलगिरी के पेड़ पर नवदीप भिलाला पिता मालसिंह भिलाला उम्र 25 वर्ष निवासी खनपुरा खेड़ा एवं रानीबाई पिता सकोड़िया भिलाला उम्र 17 वर्ष निवासी खनपुरा खेड़ा के शव बरामद हुए हैं। पुलिस को युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, जबकि युवती का शव पेड़ के नीचे मिला। हालांकि पेड़ पर दो फंदे लगे हुए थे। पुलिस को घटनास्थल के पास ही जहरीले पदार्थ की शीशी भी मिली है। पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का ही सामने आ रहा है। पुलिस घटना की हर पहलू पर जांच करने में जुटी है।