बुधनी में मगरमच्छ की दस्तक, नर्मदा घाट से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा

सीहोर। बुधनी के रहवासी इलाकों में एक मगरमच्छ की मौजूदगी ने लोगों में दहशत फैला दी है। शनिवार दोपहर वीआईपी कॉलोनी के पास खेतों में मगरमच्छ को घूमते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें यह पहली बार नहीं है जब इस मगरमच्छ ने लोगों को परेशान किया है। कुछ समय पहले भी्र बारिश के पानी से भरे इन्हीं खेतों में इसे देखा गया था। उस समय वन विभाग की टीम ने इसे पकडऩे के प्रयास किए, लेकिन यह मगरमच्छ उन्हें चकमा देने में कामयाब रहा। इस दौरान एक बाइक सवार युवक मगरमच्छ को देखकर गिर गया और चोटिल भी हो गया था।
लोगों में दहशत का माहौल
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। बुधनी घाट रोड पर लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है और शाम के समय अक्सर महिलाएं और बच्चे घूमने के लिए निकलते हैं। ऐसे में खुले में घूमता मगरमच्छ उनकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गया है। स्थानीय रहवासियों ने वन विभाग से जल्द से जल्द मगरमच्छ को पकडऩे की अपील की है।
सूचना मिली है, कर्मचारी तैनात किए
फॉरेस्ट ऑफिसर राजित द्विवेदी के अनुसार मगरमच्छ के दिखने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों को निगरानी के लिए तैनात कर दिया गया है और इसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version