
सीहोर। जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध तीर्थ कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में श्रावण मास में अमावस्या की पूर्व संध्या पर आनलाइन अभिषेक कराया गया। इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा, कुबेरेश्वर धाम के प्रबंधक समीर शुक्ला भी शामिल हुए। ब्राहम्णों की उपस्थिति में हुए इस आनलाइन अभिषेक में देश-विदेशों के करीब 80 करोड़ लोगों ने अपने-अपने घरों में अभिषेक किया। श्रावण मास में आॅनलाइन अभिषेक का यह पांचवां वर्ष था। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा एवं लोगों ने अपने-अपने घरों में मिट्टी के शिवलिंग बनाकर उनका पूजन एवं अभिषेक किया। लोग घरों में टीवी, मोबाइल के माध्यम से लाईव आॅनलाइन अभिषेक में शामिल हुए एवं ब्राह्म्णों द्वारा कराई गई पूजा को घरों में भी किया। कुबेरेश्वर धाम में भी पंडित प्रदीप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अभिषेक किया। इस दौरान श्री शिवाय नमस्तुभयं… हर हर महादेव… जय शिव शंकर… के जयकारे गूंज रहे थे। चारों तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ था। इससे पहले लोगों ने अपने-अपने घरों में पूजा की तैयारियां की, मिट्टी के शिवलिंग बनाए, पूजन सामग्री एकत्रित की। शाम को 7 बजे से लोग घरों में पूजन के लिए तैयार हुए एवं आनलाइन अभिषेक किया। एक अनुमान के मुताबिक 80 करोड़ से अधिक लोग इस आनलाइन अभिषेक में शामिल हुए। गत वर्ष यह संख्या करीब 75 करोड़ की थी। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवजी के अभिषेक के बारे में बताया एवं इसके फायदे भी गिनाए।
थम गया देश, पसरा रहा सन्नाटा-