टाउन हॉल विसर्जन घाट पर उमड़ी भक्तों की भीड़

सीहोर। अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर शहर का हर कोना गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठा। हर साल की तरह इस बार भी बस स्टैंड के पास बने टाउन हॉल विसर्जन घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने खुद मौजूद रहकर विसर्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करवाया।
प्रशासन ने विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। घाटों पर लाइफ जैकेट पहने कर्मचारी, नावें और गोताखोर तैनात हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। श्रद्धालु नावों पर बैठकर पूरी श्रद्धा के साथ प्रतिमाओं को विसर्जित कर रहे थे। इस दौरान टाउन हॉल स्टॉप डैम और सीवन नदी घाट पर भी भक्तों का तांता लगा रहा। पिछले दस दिनों से जिलेभर में गणेश उत्सव का उत्साह चरम पर था। प्राचीन गणेश मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे थे, जबकि शहर भर के पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं की सुबह-शाम की आरती में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे थे।
अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह से ही पंडालों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और फिर डीजे ढोल की धुन पर नाचते गाते हुए भक्त गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले गए।