
सीहोर। नववर्ष के आगमन पर धार्मिक स्थलों पर होने वाली श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने निर्माणाधीन कुबेरेश्वर धाम और ऐतिहासिक चिंतामन गणेश मंदिर का दौरा किया। उन्होंने मंदिर परिसरों का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ताकि नववर्ष पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
भ्रमण के दौरान एडिशनल एसपी श्रीमती रावत ने मंदिर परिसरों में सुरक्षा घेरे, यातायात नियंत्रण, पार्किंग स्थलों, साफ सफाई, पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग और कतार व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो।
व्यवस्था के निर्देश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि नववर्ष के पहले दिन से ही पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से कुबेरेश्वर धाम और गणेश मंदिर की ओर आने वाले मार्गों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है, जिसके लिए यातायात प्रभारी को पार्किंग और रूट डायवर्जन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील मेहर और यातायात प्रभारी सूबेदार बृजमोहन पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने मौके पर ही पार्किंग पॉइंट और एंट्री-एग्जिट द्वारों का मुआयना किया। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्थाओं में सहयोग करें और नियमों का पालन करें।