सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा ने किया यातायात थाने का निरीक्षण, विनम्रता और सख्ती का दिया मंत्र

सीहोर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा ने थाना यातायात का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात थाना प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ और पूरे ट्रैफिक बल के साथ चर्चा कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए।
सीएसपी डॉ. शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बल को ट्रैफिक पॉइंट पर समय से उपस्थित रहने और बाजार एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने को कहा।

विनम्र व्यवहार के साथ कठोर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान सबसे महत्वपूर्ण निर्देश जनता के प्रति पुलिस व्यवहार को लेकर दिए गए। डॉ. शर्मा ने कहा कि यातायात चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों का व्यवहार विनम्र, संवेदनशील एवं सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए। हालांकि नियम तोडऩे वालों पर सख्ती बरतने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के ड्राइविंग करने वाले चालकों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा गया है।
रिकॉर्ड मेंटेनेंस पर दिया जोर
डॉ. अभिनंदना शर्मा ने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चालान काटना ही अंतिम उद्देश्य नहीं है, बल्कि जागरूकता फैलाना भी पुलिस की जिम्मेदारी है। अंत में उन्होंने थाना यातायात और उसके परिसर की साफ सफाई तथा रिकॉर्ड रजिस्टर के बेहतर रखरखाव और उनके अपडेट को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Exit mobile version