
सीहोर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बीती रात नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा द्वारा मंडी थाने का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी सहित समस्त उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएसपी डॉ. शर्मा ने विशेष रूप से लंबित पड़े मामलों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों, चालानों, मर्ग, खात्मा और खारिजी मामलों का समय पर निराकरण कर उन्हें अनिवार्य रूप से न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए।
यह दिए प्रमुख निर्देश
शिकायतों का समाधान: सीएम हेल्पलाइनए नागरिक शिकायतें और वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों का समाधान समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए।
जनता से व्यवहार: पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति विनम्र, संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए।
अपराध नियंत्रण: रात्रिकालीन चोरी, लूट और अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रात्रि गश्त को सुदृढ़ किया जाए।
अवैध गतिविधियों पर सख्ती: अवैध शराब, जुआ-सट्टा तथा असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई कर अपराध रोकथाम संबंधी प्रतिबन्धात्मक कार्रवाइयों को मजबूत किया जाए।
मुस्कान अभियान: मुस्कान अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और लापता बच्चों की ज्यादा से ज्यादा दस्तियाबी के प्रयास किए जाएं।
रिकॉर्ड और परिसर: थाना और परिसर की साफ सफाई तथा रिकॉर्ड/रजिस्टर का रखरखाव एवं उनका अद्यतनीकरण सुनिश्चित किया जाए।