
रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी तहसील के प्रसिद्ध सलकनपुर धाम स्थित तालाब पर बांध बना हुआ है। यह बांध वर्षों से क्षतिग्रस्त है, लेकिन जन संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। अब बांध की दीवार से सटी वन विभाग की जमीन पर लोक निर्माण विभाग द्वारा गेस्ट हाउस बनवाया जा रहा है, जिसके कारण इस बांध की मजबूती भी कमजोर होगी। दरअसल गत वर्ष हुई भारी बारिश के दौरान इस बांध से रिसाब भी हुआ था, लेकिन इसके बाद भी जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस तरफ कोई सुध नहीं ली। अब इस मामले की शिकायत पीएमओ सहित सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई है।
बरबाद हो जाता है किसानों का पानी –
सलकनपुर स्थित तालाब से इटारसी, मकोड़िया के सैकड़ों किसानों के खेतों में पानी दिया जाता है। तालाब से कैनाल द्वारा नहर के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी जाता है, लेकिन किसानों के हिस्से का आधे से ज्यादा पानी पूरी तरह बर्बाद हो जाता है। दरअसल वर्षों पहले बनी यह नहर अब तक पूरी तरह कच्ची है। नहर कच्ची होने के कारण आधे से भी ज्यादा पानी बर्बाद हो जाता है। सबसे नीचे के किसानों के खेतों तक तो पानी ही नहीं पहुंच पाता है। इस संबंध में कई बार शिकायतें भी हुर्इं, लेकिन जल संसाधन विभाग का ध्यान इस तरफ नहीं गया। बताया जा रहा है कि यहां के कई इंजीनियर वर्षों से एक ही जगह जमे हुए हैं और वे लगातार भ्रष्टाचार करके लाखों-करोड़ों के बारे-न्यारे कर रहे हैं, लेकिन उनका ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है।
अब हुई पीएमओ, सीएम हेल्प लाइन में शिकायत-
सलकनपुर स्थित तालाब के क्षतिग्रस्त एवं अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत भी पीएमओ कार्यालय तक की गई है। शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी हुई है। शिकायतकर्ता विक्रम मस्ताल शर्मा द्वारा ट्वीट भी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि बांध 5 वर्षों से क्षतिग्रस्त है और इंजीनियर द्वारा कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इसके कारण कई गांवों का जीवन संकट में है।
इनका कहना है-
तालाब के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है। इसमें हमारा कोई काम नहीं है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा हमसे एप्रोच रोड मांगी गई थी। इसमें हमारी एक पुरानी हट थी, जो हमने हटा ली है।
– नंदकिशोर यादव, इंजीनियर, जल संसाधन विभाग, बुदनी जिला सीहोर