होली की मस्ती के बाद नर्मदा में नहाने गए युवक को बेटी के साहस ने बचाया

सीहोर। 8 मार्च को होली भी थी तो वहीं अंतरराष्टÑीय महिला दिवस भी था। इस दौरान जहां होली की मस्ती देखी गई तो वहीं महिला दिवस पर एक बेटी ने साहस दिखाते हुए होली की मस्ती में मस्त रहे युवकों को नर्मदा नदी में डूबने से बचाया। मामला सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील का है।
दरअसल नसरूल्लागंज तहसील के निम्नागांव में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक बेटी के साहस की बदौलत एक युवक की जान बच गई। युवक नर्मदा नदी के तेज बहाव की चपेट में आने के बाद डूब रहा था, तभी वहां पर मौजूद गांव की बेटी ने अपना साहस दिखाते हुए एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन दूसरे को बचाने में कामयाब नहीं हो सकी। ग्राम निम्नागांव के 5 युवक होली खेलने के बाद नीलकंठ गांव स्थित नर्मदा नदी के घाट पर स्नान करने के लिए गए थे। इस दौरान दो दोस्त आकाश एवं विशाल पानी के तेज बहाव में बहने लगे। घाट पर मौजूद 21 वर्षीय साक्षी केवट ने जब देखा तो वह अपने डोंगे से नदी की तेज धार के बीच पहुंची और युवकों को बचाने के लिए छंलाग लगा दी। बेटी ने एक युवक विशाल को बांस के सहारे नदी की किनारे पर लेकर आई। दूसरे युवक आकाश जाट को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह तेज बहाव के बीच गहरे पानी में बह गया। युवक आकाश जाट को एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर द्वारा तलाश किया जा रहा है। रात होने के कारण टीम को रेस्क्यू आॅपरेशन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद सुबह फिर से रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया। टीम लगातार युवक को खोजने में जुटी हुई है। एक गोताखोर को आॅक्सीजन सिलेंडर की मदद से नदी के अंदर भी भेजा गया, लेकिन उसका प्रयास सफल नहीं हो पाया। मौके पर तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव, एसडीओपी आकाश अमलकर, थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर सहित स्थानीय प्रशासनिक अमला मौजूद हैं। नसरूल्लागंज थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के अनुसार अब तक दूसरे युवक को नहीं खोजा जा सका है। टीम लगातार रेस्क्यू आॅपरेशन करने में जुटी हुई है। हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं कि युवक को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।