Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बेटियां बनेंगी मैरीकॉम और बेटे लहराएंगे तिरंगा: शिवराज सिंह चौहान

सीहोर। बुधनी की माटी से खेल की ऐसी पीढ़ी तैयार होगी, जो दुनिया में भारत का डंका बजाएगी। यहां की बेटियां मैरीकॉम की तरह विश्व विजेता बनेंगी और बेटे मेजर ध्यानचंद व विराट कोहली की तरह तिरंगा फहराएंगे। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरुंदा में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के भव्य समापन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने खेल को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास गढऩे का माध्यम बताया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि संस्कारए अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता गढऩे का सशक्त माध्यम है। ग्रामीण और शहरी अंचलों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए मंच, संसाधन, प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाओं की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र को खेलों के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में अग्रणी बनाया जाएगा।
तीन दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य समापन
नगर खेल स्टेडियम भैरूंदा में बुधनी विधानसभा स्तरीय तीन दिवसीय क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता का मंगलवार को ऐतिहासिक समापन हुआ। अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबलों को देखने के लिए सुबह से ही दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मैदान खिलाडिय़ों के जोश, दर्शकों की तालियों और नारों से गूंज उठा। हर चौके-छक्के, हर विकेट और कबड्डी के हर सफल रेड पर उत्साह चरम पर नजर आया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से हजारों खेलप्रेमियों की मौजूदगी ने आयोजन को केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल उत्सव का स्वरूप दे दिया। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी एक साथ खेल का आनंद लेते दिखाई दिए, जिससे क्षेत्र में मजबूत खेल संस्कृति का संदेश गया।
क्रिकेट फाइनल में लाडक़ुई की जीत
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लाडक़ुई की टीम ने अनुशासित खेल और बेहतरीन रणनीति के दम पर शानदार जीत दर्ज की। टीम के खिलाडिय़ों ने संयम, टीमवर्क और उत्कृष्ट फील्डिंग का परिचय दिया। जीत के साथ ही लाडक़ुई की टीम अब आगामी स्तर पर बुधनी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेगी।
महिला कबड्डी में बेटियों का दमदार प्रदर्शन
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित महिला कबड्डी मुकाबले विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। विधानसभा स्तरीय फाइनल भैरूंदा बुल्स और लाडक़ुई वॉरियर्स के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले में भैरूंदा बुल्स ने शानदार जीत दर्ज की। बेटियों के आत्मविश्वास, साहस और खेल भावना की चारों ओर सराहना हुई। केंद्रीय मंत्री ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गांवों से ही निकलती हैं असली प्रतिभाएं
अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गांवों से ही खेल की असली प्रतिभाएं उभरती हैं। खेल के लिए एकलव्य जैसी निष्ठा, अर्जुन जैसी एकाग्रता और भीम जैसी शक्ति चाहिए, जिसे सही मार्गदर्शन और संसाधनों से हर बच्चे में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों से पूज्य पिताजी और माताजी की स्मृति में बुधनी विधानसभा क्षेत्र में खेलों का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सांसद खेल महोत्सव के जुडऩे से यह आयोजन और अधिक व्यापक हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में खेल सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जाएगा। स्टेडियम, मैदान, प्रशिक्षण केंद्र, कोचिंग और उपकरण ृजिस भी चीज की आवश्यकता होगी उसके लिए सरकार और जनप्रतिनिधि पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
भव्य स्वागत और पुष्पवर्षा
समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। शिवराज सिंह चौहान ने खेलप्रेमियों, दर्शकों और खिलाडय़िों पर पुष्पवर्षा कर अभिवादन स्वीकार किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रमाकांत भार्गव, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक गोपाल इंजिनियर, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नपा अध्यक्ष मारुति शिशिर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, खिलाड़ी और हजारों दर्शक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button