शाहगंज स्थित दहोटा घाट के जंगल में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी
बुधनी। सीहोर जिले के बुधनी स्थित शाहगंज से 10 किमी दूर दहोटा घाट केे जंगल में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की सूचना पर शाहगंज थाना पुलिस की टीम ने पहुंचकर शव को बरामद किया। बताया जा रहा है कि शव 15 से 20 दिन पुराना है एवं क्षत-विक्षप्त स्थिति में मिला है। शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शाहगंज थाना पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दहोटा घाट के जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के शरीर पर सिर्फ पेंट और बनियान थी। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने शव फांसी के फंदे से उतारकर बुधनी स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले जांच शुरू कर दी है। यहां बता दें कि बुधनी सहित आसपास के सुनसान इलाके में इस तरह की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल ये हत्या है या आत्महत्या यह जांच का विषय है, लेकिन क्षेत्र में बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है। इस मामले में एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर ने कहा है कि शव की जानकारी मिलने के बाद शव को बरामद किया गया है और जल्द ही इस मामले का खुलासा भी किया जाएगा कि ये हत्या है या आत्महत्या है।