नर्मदा किनारे युवक की लाश मिली, परिजनों का आरोप हत्या हुई
रेहटी। रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले गांव मकोडिया कीर में एक 15 वर्षीय युवक की लाश नर्मदा किनारे रेत में मिली है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से युवक की मौत हुई है, लेकिन परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उनके बेटे की हत्या हुई है। मकोडिया कीर निवासी 15 वर्षीय यश कुमार पिता जीवन कक्षा 9वीं में पढ़ता था। रविवार के दिन उसकी स्कूल की छुट्टी थी। इस दौरान कोई प्रशांत नामक व्यक्ति उसे ट्रैक्टर ट्राली पर लेकर आया। उसके बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। इस दौरान नर्मदा किनारे रेत में यश का शव दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी गोपेन्द्र सिंह राजपूत रेहटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लाश को अपने कब्जे में लिया। बाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। इधर परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या हुई है। परिजनों ने पुलिस से जांच करके मामले की तह तक जाने की अपील की है। हालांकि परिजन किसी भी तरह की कोई पुरानी रंजिश होने की बात को नकार रहे हैं। रेहटी थाना प्रभारी गोपेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि नर्मदा किनारे रेत में 15 वर्षीय युवक का शव मिला है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।