
सीहोर। सीहोर जिले की आष्टा नगर पालिका सहित रेहटी, नसरूल्लागंज, बुदनी, इछावर, जावर और कोठरी की नगर सरकार का फैसला आज हो जाएगा। इन सात नगरीय निकायों में 410 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में किला लड़ाया था। इनके भाग्य का फैसला जनता ने 13 जुलाई कोे कर दिया था, जोे कि ईव्हीएम में बंद है, लेकिन आज सुबह 9 बजे इनके भाग्य का फैसला सामनेे आ जाएगा। नतीजों के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि नगर सरकार कौन होेगी।
आष्टा में 9 राउंड में होगी मतगणना-
नगर पालिका परिषद आष्टा की मतगणना के लिए शहीद भगत सिंह कॉलेज आष्टा को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 18 टेबल लगाई गई हैं। काउंटिंग 2 से 9 राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 85 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पालिका परिषद आष्टा से पार्षद पद के लिए 68 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारोें के बीच में था, लेकिन बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में थेे।
जावर में 44 उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव-
नगर परिषद जावर की मतगणना के लिए शासकीय महाविद्यालय जावर को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 81 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद जावर से पार्षद पद के लिए 44 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।
कोठारी में 15 टेबल पर होगी मतगणना-
नगर परिषद कोठरी की मतगणना के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठरी को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 55 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इछावर-कोठरी में दो राउंड तक चलेगी वोटोें की गिनती-
बुधनी विधानसभा की तीन परिषदों पर रहेगी नजर-
नगर परिषद नसरुल्लागंज से पार्षद पद के लिए 52 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। नगर परिषद रेहटी की मतगणना के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहटी को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 44 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद रेहटी से पार्षद पद के लिए 62 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। नगर परिषद बुधनी की मतगणना के लिए इंडोर स्टेडियम दशहरा मैदान बुधनी को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग 1 से 2 राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 45 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद बुधनी से पार्षद पद के लिए 60 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। जहां जिले सहित प्रदेश की भी नजर रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की विधानसभा क्षेत्र की तीन नगर परिषदों में किस पार्टी की सरकार बैठती है। यह आने वाली राजनीतिक गतिविधियों को भी तय करेगी। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने भी भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया है।
प्रेक्षक ने किया मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण-