Newsसीहोर

Sehore News : बैठक में निर्णय ब्राह्मण प्रत्याशियों की तन, मन, धन और मतरूपी आशीर्वाद से करेंगे मदद

बैठक में निर्णय ब्राह्मण प्रत्याशियों की तन, मन, धन और मतरूपी आशीर्वाद से करेंगे मदद

सीहोर। सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी ब्राह्मणों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद ब्राह्मणों की कोई सुध नहीं लेता। ब्राह्मण किसी के भी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। उक्त विचार शहर के खजांची लाइन स्थित सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आगामी नगर पालिका चुनावों को लेकर एक बैठक के दौरान यहां पर उपस्थित विप्रजनों ने एक सुर में कहे। इस मौके पर बैठक में सभी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रूपी विप्रजन यहां पर मौजूद थे।
बैठक का आयोजन सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बालमुकुन्द पालीवाल की अध्यक्षता में किया गया था। भाजपा ने नगर में एकमात्र ब्राह्मण प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने तीन विप्रजन को मैदान में पार्षद प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है, अब हमें जहां से भी ब्राह्मण को पार्षद प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया गया है। ब्राह्मण प्रत्याशी को तन, मन, धन के अलावा मत रूपी आशीर्वाद देकर विजय श्री प्रदान करना है। यह संदेश पूरे जिले के लिए है, जहां भी ब्राह्मण समाज का प्रत्याशी मैदान में है उसकी मदद करें और जहां पर दोनों उम्मीदवार ब्राह्मण समाज के हैं वहां से उसकी स्थिति का आंकलन कर दमदार प्रत्याशी का साथ देने का संदेश दिया गया है। इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए हैं। इस मौके पर विप्रजन ने कहा है कि आगामी दिनों में जिस वार्ड से ब्राह्मण प्रत्याशी खड़ा है उसके लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए सामूहिक रूप से जाने का निर्णय लिया गया है। विप्रजनों का कहना है कि सामान्य वर्ग के साथ यह अन्याय क्यों? सामान्य सीट पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को ही चुनाव लड़ाया जाना था, लेकिन राजनीतिक पार्टी ने इस रणनीति पर ध्यान न देकर ब्राह्मणजनों के अस्तित्व को नकारा है। इसका परिणाम आगामी दिनों में उपेक्षा करने वाली पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। बैठक में वक्ताओं का कहना है कि वर्तमान में सबसे अधिक संख्या विप्रजनों की है। इसके बाद भी नजर अंदाज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button