एनजीटी की रोक के बावजूद नर्मदा नदी में जारी रेत का अवैध उत्खनन, माइनिंग विभाग ने जब्त की 7 पनडुब्बी

सीहोर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक के बावजूद जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। नर्मदा नदी में धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिससे नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। इसी के चलते बीती रात खनिज विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 7 पनडुब्बियां जब्त की हैं।
यह कार्रवाई जिले के छीपानेर गांव के चोरसाखेड़ी घाट पर की गई। जिला खनिज अमले को सूचना मिली थी कि इस घाट पर पनडुब्बियों के सहारे बड़े पैमाने पर अवैध रेत निकाली जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल एक टीम का गठन किया। खनिज अमला नाव के जरिए बीच नदी में पहुंचा। टीम को देखते ही रेत माफियाओं में हडक़ंप मच गया और वे अपनी पनडुब्बियां छोडक़र नदी के पानी में कूदकर भाग निकले। विभाग ने मौके से सभी 7 पनडुब्बियां और अवैध उत्खनन में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण जब्त कर लिए।