देवीलोक महोत्सव: वाहवाही कराने भाजपा नेताओें ने मंच तो संभाला, लेकिन भीड़ जुटानेे में नहीं दिखी दिलचस्पी

सीहोर। 29 से 31 मई तक चले देवीलोक महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन की सक्रियता तोे पूरेे समय नजर आई, लेकिन भाजपा नेताओें की इस आयोजन में बेरूखी पूरे समय बनी रही। भीषण गर्मी के बावजूद जिला प्रशासन ने कार्यक्रम मेें भीड़ जुटानेे के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी, लेकिन बुदनी विधानसभा के ज्यादातर भाजपा नेता गर्मी मेें घरों से बाहर नहीं निकले। हालांकि उन्होेंने मुख्यमंत्री केे सामने अपनी वाहवाही कराने के लिए मंच जरूर संभाल रखा।
देवीलोक महोत्सव के आयोजन को लेकर पिछले करीब 15 दिनों से तैयारियां चल रही थीं। इस दौरान बुदनी विधानसभा के गांव-गांव चरण पादुका का रथ भी रवाना किया गया। रथ गांव-गांव पहुंचे भी, लेकिन गिने-चुने लोग ही रथ के साथ नजर आए। बुदनी विधानसभा के ज्यादातर भाजपा नेता इस दौरान नदारद ही रहे। भाजपा नेताओें की इस बेरूखी के कारण प्रशासन को बुदनी विधानसभा केे अलावा सीहोर जिले एवं जिले से बाहर से भी लोगों को लाना पड़ा। बुदनी विधानसभा के गांव-गांव में जब प्रचार रथ पहुंचे तो वहां पर स्थानीय नागरिक तो नजर आए, लेकिन संगठन मेें पद लेकर बैैठे नेताओें ने इसमेें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। वे अपने-अपने गांव एवं क्षेत्र से लोगों कोे कार्यक्रम मेें ले जाने में भी सफल नहीं हो सकेे। देवीलोेक महोेत्सव केे मुख्य कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई ऐेसे भाजपा नेता सक्रिय नजर आए, जो सिर्फ अपनी वाहवाही कराना चाहतेे थेे, लेेकिन उन्होेंने कार्यक्रम मेें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Exit mobile version