देवीलोक महोत्सव: प्रचार के लिए भ्रमण कर रहा रथ, अधिकारी व्यवस्थाओें में जुटे
गांव-गांव में निकाली जा रही कलश एवं चुनरी यात्राएं

सीहोर। देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवीलोक महोत्सव मनाया जाएगा। देवीलोक महोत्सव में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सके, इसके लिए देवी विजयासन की चरण पादुका स्थापित किए गए रथ बुधनी विधानसभा सहित सीहोर जिले की सभी विधानसभाओं में भ्रमण कर रहे हैं। प्रचार रथ के माध्यम से 18 मई को बुधनी जनपद के ग्राम जोनतला, नोंनभेट, कुसुमखेड़ा, तालपुरा, पीलीकरार, देवगांव एवं भैरूंदा जनपद के चकल्दी, लावापानी, अमीरगंज, पाटतलाई तथा कोठरा में नागरिकों को देवीलोक महोत्सव की जानकारी दी गई। देवी लोक महोत्सव के प्रचार रथ के गांव में पहुंचने पर नागरिको द्वारा रथ में स्थापित देवी विजयासन की चरण पादुका की पूजा अर्चना की गई। प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को देवीलोक महोत्सव की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान देवी लोक के निर्माण के लिए प्रत्येक घर से एक शिला (ईंट) भेंट कर रहे हैं। देवी लोक महोत्सव के पूर्व अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में ढोल-नगाढ़ों के साथ देवी विजयासन की कलश एवं चुनरी यात्रा निकाली जा रही हैं। इस दौरान महिलाओं के साथ ही नन्हीं-नन्हीं बालिकाएं भी सर पर कलश रखकर एवं देवी की विशाल चुनरी हाथों में लेकर यात्रा में शामिल हो रही हैं।
अधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे, एसपी ने किया सलकनपुर का भ्रमण-
देवीलोक महोत्सव को लेकर जहां रथ यात्राएं निकाली जा रही हैैं तोे वहीं अधिकारियों ने भी महोत्सव को लेकर व्यवस्थाएं जुटाना शुरू कर दिया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह जहां महोेत्सव कोे लेकर लगातार अधिकारियोें के साथ बैठकें कर रहे हैैं तोे वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी सलकनपुर का दौरा किया एवं जरूरी दिशा-निर्देेश पुलिस अधिकारियोें को दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सहित अन्य व्हीआईपी जो यहां पर आएंगे उनकी व्यवस्थाओें कोे लेकर विशेेष दिशा-निर्देेश दिए। इस दौरान एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओेपी बुदनी शशांक गुर्जर, थाना प्रभारी रेहटी गोपिंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य पुलिस का अमला मौैजूद रहा।
कलेक्टर ने दिए तैयारियोें के निर्देेश-
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने देवी लोक महोत्सव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवी लोक महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने तथा देवी लोक की आधारशिला में प्रत्येक घर से एक शिला संकलन के पुनीत कार्य में सहभागी बनाने के लिए दीवार लेखन, फलैक्स, बैनर लगाने के साथ ही प्रचार के सभी माध्यमों से प्रभावी रूप से प्रचार प्रसार किया जाए।